राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कूल्हेड़ा छात्रों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन
खेलने बेहतर समाज निर्माण में महत्वपूर्ण सुभाष ढटवलिया
कार्यक्रम के लिए दिए 11000
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान जरूरी

बडसर। सतीश शर्मा।दो ब्लाकों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शहीद प्रवीण कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल कूल्हेड़ा में किया गया जिसका शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के सुभाष ढटवालिया ने किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों की 300 से अधिक छात्राएं भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि में इस अवसर पर छात्रों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेकर खेलों में भी करियर बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेले भी बहुत जरूरी है। बैडमिंटन में चबूतरा तथा सलोनी के बीच मैच हुआ जिसमें चबूतरा पहले स्थान पर रहा। दूसरा मैच भारत तथा बिजली के बीच महारल व बिगड़ी के बीच हुआ जिसमें बिझडी विजेता रहा। तीसरा मैच गरली तथा काटना के बीच हुआ जिसमें गरली विजेता रहा।
पालीवाल प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया जिम धंगोटा प्रथम, रैली जाजरी दूसरे तथा जौडे अंब की टीम तीसरे स्थान पररही
कबड्डी प्रतियोगिता में बड़सर,महारल तथा बनी से प्रथम ,द्वितीय ,व तीसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार कॉमर्स के प्रवक्ता राकेश शर्मा स्कूल स्टाफ, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पवन कालिया, नरेश लखनपाल तथा पवन शर्मा स्थानीय पंचायत प्रधान तथा क्षेत्र के स्थानीय लोगों पूर्व प्रधानाचार्य दलेल सिंह, संतोष पठानिया, तथा अन्य लोगों ने विभाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के समापन के बाद स्थानीय पंचायत प्रधान ने कांग्रेस नेता सुभाष ढट वालिया से स्कूल में खेल के मैदान के लिए राजनीति का अखाड़ा बनाने के लिए शिकायत की। उन्होंने मांग की है कि स्कूल के खेल मैदान का कार्य करवाने के लिए उन्हें स्वीकृति दिलाई जाए। इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि जिलाधीश हमीरपुर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था बाद में बाहल भी कर दिया है। स्कूल खेल मैदान के लिए जो ग्रैंट जारी की गई थी उसी की शिकायत के आधार पर प्रधान को सस्पेंड किया गया था। प्रधान ने कहा कि राजनीति के आधार पर उन्हें तंग किया गया। मौके पर सुभाष दात वाले ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा है कि मिल बैठकर सब स्कूल के विकास में सब सहयोग करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here