बाबा बालक नाथ ट्रस्ट में श्रद्धालुओं के नाम पर हो रही बुकिंग में बड़ा खेल सामने आया है। आरोप है कि ट्रस्ट की सरायों में ठहरने के लिए कमरों की बुकिंग नकली नामों से की जाती है और बाद में इन कमरों को श्रद्धालुओं को ऊंचे दामों पर बेचा जाता है।
*कैसे होता है खेल?*
– शनिवार को बुकिंग के नाम पर नकली श्रद्धालुओं के नाम से कमरे बुक करवाए जाते हैं।
– बाद में इन कमरों को ठहरने वाले श्रद्धालुओं को ऊंचे दामों पर बेचा जाता है।
– जो श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग करने की कोशिश करते हैं, उन्हें कमरे उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाकर मना कर दिया जाता है।
*श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी*
इस खेल के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें न तो उचित मूल्य पर कमरे मिलते हैं और न ही उन्हें किसी प्रकार की सुविधा मिलती है।
*जांच की मांग*
इस पूरे मामले की जांच की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि ट्रस्ट के अधिकारियों को इस मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही, ट्रस्ट को पारदर्शिता के साथ काम करना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो । टॉप न्यूज की पड़ताल में भी इस प्रकार के मामलों में जांच जारी है जांच जारी है हमारी टीम तथ्यों को श्रद्धालुओं के बीच उजागर करेगी ताकि बाबा के भक्तों को सुविधाओं में कमी न आए







