आजकल शादी के बाद बहुत से घर बिखर रहे हैं आचार्य चाणक्य की माने तो पति पत्नी का रिश्ता स्वर्ग से भी सुंदर बन सकता है
सतीश शर्मा।
महानगरों से बढ़ते तलाक के मामले हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण पहाड़ी परिवेश को भी प्रभावित कर रहे हैं आचार्य चाणक्य की नीति के अनुसार पति पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है परंतु आधुनिकता की दौड़ में इस रिश्ते में भी ग्रहण लगा दिया है कई घर सोशल मीडिया के कारण बर्बाद हो रहे हैं फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप वीडियो कॉल पति पत्नी के बीच झगड़ों का कारण बन रहे हैं जो मामले सामने आ रहे हैं वह हकीकत का 1% भी नहीं है प्रशासन के पास भी जो शिकायतें पहुंच रही हैं उनमें पति पत्नी के बीच मोबाइल के कारण झगड़े सबसे प्रमुख हैं। पति पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर झगड़े तलाक तक पहुंच रहे हैं अधिकतर लोग अपने मोबाइल फोन को फेस लॉक लगाकर रखते हैं यहां तक की पति पत्नी भी। आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में पति-पत्नी के संबंधों को लेकर जो सुझाव दिए हैं टॉप न्यूज़ की तरफ से हम उन्हें आपके लिए लेकर आए हैं आपका भी कोई अपना अगर पति पत्नी के रिश्ते के बीच खटास आ रही है तो चाणक्य नीति का लाभ उठाएं
आचार्य चाणक्य ने कहा है कि
1 एक दूसरे की जरूरतों को समझें पति पत्नी के बीच में रिश्ता सबसे पवित्र होता है अगर हम एक दूसरे की जरूरतों को नहीं समझेंगे तो धीरे-धीरे संबंधों में खटास आना शुरू हो जाती है हमेशा एक दूसरे की जरूरतों को समझें उन्हें पूरा करने में भी सहयोग करें ताकि आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहे।
2 एक दूसरे के बीच प्रतियोगिता नहीं -वर्तमान समय में पति पत्नी दोनों नौकरी अथवा बिजनेस करते हैं तो कभी आपस में प्रतियोगिता ना करें। पहले पति कमाता था तथा पूरा परिवार का ख्याल रखता था। आज स्वतंत्रता ने महिलाओं को भी आगे आने का मौका दिया है। पति पूरी उम्र अपनी पत्नी की जरूरतों को पूरा करता है लेकिन प्रतियोगिता ने पति-पत्नी के संबंधों के बीच खटास पैदा कर दी। पत्नी अगर अधिक कमाती है तो बे पति को ताने मार कर हतोत्साहित ना करें। पति पत्नी के बीच प्रतियोगिता नहीं होनी चाहिए क्योंकि दोनों परिवार के लिए ही कमा रहे हैं।
3 धैर्यबान बने- पति पत्नी को हमेशा धैर्यवान बनकर रहना चाहिए। एक दूसरे के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। धैर्य से जीवन में आगे बढ़ना चाहिए आचार्य चाणक्य यही सलाह देते हैं।
4 -गोपनीयता का रखें ध्यान- पति पत्नी के बीच में हमेशा गोपनीयता बनी रहनी चाहिए अगर इसका उल्लंघन किया जाए तो पति पत्नी के रिश्ते में खटास आ सकती है हमेशा दोनों को गोपनीयता बनाकर रखनी चाहिए आचार्य जनक गया यही सलाह देकर गए हैं।
अगर सुखी रहना है तो आचार्य चाणक्य की सलाह माने वरना मर्जी आपकी परिवार है आपका।
सामाजिक दायित्वों के लिए हमने इस लेख को अपने पाठकों के लिए प्रकाशित किया है जनहित में जारी टॉप न्यूज़ की पहल