Oplus_131072

**विधायक इन्द्रदत लखनपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को दी बधाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और अनुराग ठाकुर का किया आभार व्यक्त**

**बड़सर सतीश शर्मा विट्टू, 09 सितंबर 2024**
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिझड़ी ब्लॉक के 1205 पात्र लाभार्थियों को पक्के मकान का लाभ मिलने पर विधायक **इन्द्रदत लखनपाल** ने सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई दी और इस ऐतिहासिक योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रधानमंत्री **नरेंद्र मोदी**, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री **जगत प्रकाश नड्डा** और पूर्व केंद्रीय मंत्री **अनुराग ठाकुर** का विशेष धन्यवाद किया।

विधायक लखनपाल ने कहा कि, “प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब और वंचित वर्ग को एक सुरक्षित और स्थायी छत उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की समर्पित सोच और संवेदनशील नेतृत्व का प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों ने समाज के उन वर्गों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है, जो अब तक पीछे रह गए थे।”

उन्होंने कहा कि, “केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी इस योजना में अमूल्य योगदान रहा है। नड्डा जी ने हमेशा हिमाचल के विकास के प्रति अपने संकल्प को मजबूत रखा है और ठाकुर जी ने अपने नेतृत्व में बिझड़ी क्षेत्र की समस्याओं को केंद्र तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

**प्रधानमंत्री आवास योजना: गरीबों का सशक्तिकरण**

प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को पक्के मकान की सुविधा दी जा रही है, जिससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठाने में सहायता मिल रही है। बिझड़ी ब्लॉक के 1205 परिवारों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा और वे अब एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।

विधायक लखनपाल ने बताया कि, “2018 में हुए सर्वे में बिझड़ी ब्लॉक के 1309 परिवारों को चिन्हित किया गया था, जिसमें से 104 परिवारों को योजना के नियमों के अनुसार अयोग्य पाया गया। शेष 1205 परिवार अब इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं।”

**विकास की दिशा में एक बड़ा कदम**

विधायक इन्द्रदत लखनपाल ने इस अवसर पर जिला प्रशासन, स्थानीय अधिकारियों और सभी संबंधित अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक योजना नहीं है, बल्कि यह गरीबों को सशक्त करने का एक मिशन है। सरकार की ऐसी योजनाएं हमारे समाज के निचले तबके के जीवन को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की योजनाओं से क्षेत्र का विकास होगा और जनता को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे।

Oplus_131072
Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here