shimla। सेब उत्पादकों के साथ धोखा करने वाला गिरफ्त में

शिमला।  सतीश शर्मा। Himachali Police Arrest Fraud, सेब सीजन में आढ़तियों को चूना लगाने वाले कमीशन एजेंट को शिमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर ने हिमाचल के चार आढ़तियों को डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लगाया था। पुलिस ने आरोपित को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। उसे गिरफ्तार कर शिमला लाया जा रहा है। पेशे से कारोबारी आरोपित के विरुद्ध शिमला के रोहड़ू और कुमारसेन पुलिस स्टेशन में ठगी के दो मामले दर्ज हैं। आरोपित की पहचान 35 वर्षीय शाहिद शफीक के रूप में हुई है और वह सैफ फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट एंड सप्लायर नाम की फर्म का मालिक है।

आरोपित ने ऊपरी शिमला के चार आढ़तियों से सेब खरीद का 1.49 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है। इतना ही नहीं आरोपित द्वारा आढ़तियों को यह रकम मांगने पर धमकी भी दी जा रही थी। आढ़तियों ने उनके साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज करवाकर पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी।

शिमला के कुमारसेन पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक मां भगवती फ्रूट ट्रेडर्स ने आरोपित की फर्म को सेब के 15 ट्रक की सप्लाई की थी। आरोपित ने खरीदे गए सेब का 85 लाख का भुगतान नहीं किया था। इसी तरह रोहड़ू पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में तीन स्थानीय आढ़तियों ने आरोपित पर 64 लाख रुपये का चूना लगाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इन आढ़तियों ने सेब की 5100 पेटियां आरोपित की फर्म को बेची थीं। शिमला पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ठगी के आरोपित को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here