विधायक के जन्मदिन पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 20 टीमें ले रही भाग 27 अक्टूबर को मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन
बड़सर। सतीश शर्मा।
बड़सरविधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के जन्मदिन पर काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस बार भी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो आज शुरू हो गया यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी इसमें बड़सर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं की लगभग 20 टीमें भाग ले रही हैं आज जौडे अम्ब बनाम टिक्कर व बैरी बनाम दंदवीं के बीच मैच खेले गए जिसमें बैरी व जौडे अम्ब टीमें विजय हुई हैं इस प्रतियोगिता में विजय टीम को 11000 रुपय , ट्रॉफी व प्रत्येक खिलाड़ी को ड्रेस किट, और उप विजेता टीम को 7100 रुपए ट्रॉफी व प्रत्येक खिलाड़ी को ड्रेस किट दी जाएगी ! और 27 अक्टूबर को आई०वी० अस्पताल मोहाली द्वारा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया जा रहा है ! इस टूर्नामेंट कर समापन समारोह में विधायक बड़सर इंद्रदत्त लखनपाल जी बतौर मुख्यातिथि भागे लेंगे