बड़सर में कांग्रेस पार्टी में बदलाव
हमीरपुर। टॉप न्यूज़। सतीश शर्मा।
कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं हमीरपुर में थप्पड़ कांड के बाद कांग्रेश की गुत्थी सुलझने की बजाय नए प्रयोग किए जा रहे हैं। पिछले 45 सालों से अधिक समय से अधिक समय से छात्र राजनीति से कांग्रेश राजनीति में जुड़े कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह सचिव कमल पठानिया को भोरंज के प्रभारी का जिम्मा दिया गया था जिससे उन्हें हटाकर इसी विधानसभा क्षेत्र के हाल ही में कांग्रेस की प्रदेश टीम में जुडे किशन चंद को भोरंज के प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। कमल पठानिया कांग्रेस पार्टी से उस दौर में भी जुड़े रहे जब बड़सर में कांग्रेस दो गुटों में विभाजित थी। नए राजनीतिक समीकरणों के तहत कमल पठानिया को हटाकर उन्हें किसी अन्य विधानसभा का दायित्व भी नहीं दिया गया है। इसके तार हमीरपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बवाल के बाद जब थप्पड़ कांड हुआ था जिसमें ढटवाल के पवन कालिया विधायक इंद्र दत्त लखन पाल से उलझ गए थे उस मीटिंग में कमल पठानिया भी उपस्थित थे। किसी को किसी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी लगाना या हटाना प्रदेश अध्यक्ष का प्रोटोकॉल है। लेकिन कमल पठानिया को हटाने के बाद कांग्रेश की आग की चिंगारी बुझने के बजाय और भड़क सकती है। राष्ट्रीय कांग्रेस हाईकमान तक भी मामले को ले जाने की तैयारी की जा रही है ऐसा पुष्ट सूत्रों का कहना है की जल्दी ही प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मिलेगा तथा हिमाचल की राजनीति में महत्वपूर्ण जिला हमीरपुर में जो स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं उससे अवगत करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here