लोकहित सनातन धर्म सभा मैहरे के संयोजक सुनील शर्मा सुपुत्र दुनी चंद शर्मा ने की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न नई कमेटी ने संभाला कार्यभार सबको बधाई
बडसर। सतीश शर्मा विट्टू। लोकहित सनातन धर्मसभा मैहरे के संयोजक सुनील शर्मा सुपुत्र दुनी चंद शर्मा की अध्यक्षता में आज नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें संस्था से जुड़े विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया। मंदिर कमेटी ने सुनील शर्मा के नेतृत्व में निर्णय लिया है कि मंदिर के विकास का जो कार्य धर में लटका है उसे तत्काल पूर्ण करवाने के लिए पहल की जाए तथा मुख्य तौर पर गुंबद का निर्माण कार्य जो लंबे समय से अथर में लटका है उसे पूरा करवाया जाए। संस्था के प्रधान सतीश सोनी ने नई कार्यकारिणी के गठन पर सबका आभार प्राप्त किया है तथा सबके सहयोग से मास्टर प्लान बनाकर संस्था के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। संस्था के संयोजक ने बताया कि संस्था में सनातन धर्म से जुड़े अधिक से अधिक सदस्यों को संस्था से जोड़कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाएगी। संस्था में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा तथा अधिक से अधिक सदस्यों को संस्था से जोड़ा जाएगा।