राजकीय डिग्री कॉलेज बड़सर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू डिग्री कॉलेज बडसर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक इंदर दत लखनपाल ने शिरकत की। इस कार्यक्रम का आगाज विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मां का आशीर्वाद लेकर शुरू किया। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बच्चों के साथ अपने जीवन के संघर्ष की कहानी भी सांझा की उन्होंने कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अपने सफर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 1985से 86 में वह सेना में हवलदार भर्ती भी हो गए थे लेकिन सीरियल ब्लास्ट के कारण उस भर्ती को रद्द कर दिया गया उसके बाद जीवन में आगे बढ़ते हुए संघर्ष के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने राजनीति में अपना सफर शुरू किया दो बार नगर निगम में पार्षद के तौर पर शिमला में सेवाएं दी। पत्नी भी शिमला में पार्षद रही। कांग्रेस सेवादल तथा समाज सेवा के कई कार्यों को करते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहे। उन्होंने कहा कि 68 बार खून दान कर चुके हैं। समाज सेवा के कार्य में हमेशा अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा की राजनीति में वह समाज सेवा के लिए आए हैं उन्होंने कॉलेज के छात्र छात्राओं को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्य करने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने बड़सर कॉलेज के विकास में हर संभव सहायता करने की बात कही। कहा कि कॉलेज में ऑडिटोरियम बनाने का कार्य पूरा करवाया जाएगा। पानी की समस्या के हल के लिए उन्होंने ओवरहेड टैंक बनाने की भी बात कही उन्होंने कहा इससे कॉलेज तथा आसपास के लोगों को भी पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा महाविद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सेल्फ फाइनेंस के तहत कॉलेज में बीबीए बीसीए पीजीडीसीए के कोर्स करवाए जा रहे हैं। कॉलेज में खाली पदों को भरने की भी उन्होंने मांग की।
मौके पर पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने भी कॉलेज के इतिहास के बारे में लोगों को जानकारी दी। राजा वीरभद्र सिंह से कॉलेज शुरू करवाने का अपना संघर्ष लोगों के साथ साझा किया। इस मौके पर विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने कहा कि इस कॉलेज को शुरू करवाने के लिए राजा वीरभद्र सिंह तथा मनजीत सिंह डोगरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक रूवल ठाकुर ने महाविद्यालय के विकास के लिए अपने संघर्ष का भी जिक्र किया।
मंच का संचालन प्रोफ़ेसर मुकल ने किया। इस मौके महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हमीरपुर डांस, हिमाचली नाटी, राजस्थानी डांस आकर्षण का केंद्र रहे। नाटी पर विधायक इंदर दत लखन पाल भी झूमते नजर आए। बच्चों की मांग पर उन्होंने नॉटी में भी हिस्सा लिया। मौके पर डाक्टर मनोज कुमार, डाक्टर सतीश सोनी, अजय कुमार डॉ मुकुल दविंदर डॉक्टर दविंदर श्री अशोक कुमार डॉ अरविंद, प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा ने बताया कि डॉक्टर संजीव कुमार एसोसिएट प्रोफेसर भूगोल का एक शोध पत्र राष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित हुआ। सतीश सोनी एसोसिएट प्रोफेसर बड़ी जेके तीन पत्थर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित हुए। 2 छात्र पीएचडी कर रहे हैं। डॉ मनोज डोगरा एसोसिएट प्रोफेसर राज्य स्तरीय सेमिनार में अपना शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। डॉ अजय कुमार ने जीव विज्ञान में शोध पत्र 2 विश्वविद्यालयों में प्रस्तुत किए। वीरेंद्र प्रताप सिंह के शोध पत्र को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र का पुरस्कार प्रदान किया गया। रविंद्र कुमार ने छह दिवसीय ट्रेनिंग शॉर्ट टर्म प्रोग्राम में भाग लिया। शानदार परीक्षा परिणामों के लिए संस्कृत कार्यक्रमों के लिए विधायक द्वारा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, एसडीओ डीएस जसवाल, कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष केवल धीमान, मनजीत ठाकुर, कुलदीप पठानिया, रमाशंकर, सहित कई लोगों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम रही। रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर देर शाम कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर एसएचओ प्रवीण कुमार बी शामिल हुए।