बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग लोगों की सेवा के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व केविनेट मंत्री उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में सराहनीय कार्य कर रहा है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है। जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया की विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों को गर्मी के मौसम में भी समस्या न आए इसके लिए विभाग प्रयासरत हैं। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध उतरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठ का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इस धार्मिक स्थल पर हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आमद से करोड़ों रूपए का चढ़ावा चढ़ाया जाता है श्रद्धालुओं को इस स्थल पर आने वाले समय में बेहतर जल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए अलग योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने वैशाखी पर्व व हिमाचल दिवस की बधाई भी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here