सच्ची सरकार के दरबार के नाम से प्रसिद्ध है समैला मंदिर
समैला। सतीश शर्मा विट्टू।
कलयुग का देवता तथा सच्ची सरकार के नाम से प्रसिद्ध समैला मंदिर में गुरु दीक्षा का कार्यक्रम महंत चमन के सौजन्य से हर वर्ष आयोजित किया जाता है देश-विदेश से श्रद्धालु इस मंदिर में पहुंचते हैं तथा सच्ची सरकार का गुणगान किया जाता है। कलयुग में न्याय के देवता के रूप में हर व्यक्ति को दरबार में न्याय मिलता है। एक समय था जब ग्रामीण क्षेत्र से लोग अकेले-अकेले मंदिर में पहुंचते थे लेकिन आज वक्त के साथ हजारों की संख्या में लोग समैला मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। बाबा का गुणगान करने के लिए विभिन्न कलाकार यहां पहुंचते हैं। मंदिर के महंत चमन महाराज तथा उनके बेटे भवानी विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के बाद मंदिर के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कररही हैं। श्रद्धालुओं से मिलने के लिए उनका मिलनसार स्वभाव श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। मेरा उनकी तीसरी पीढ़ी के साथ लगातार जुड़ाव बना हुआ है। नई पीढ़ी के युवा भवानी नई सोच के साथ मंदिर के विकास के लिए श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रहे हैं। महंत चमन लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए एक काउंसलर के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। चाहे विदेश में नौकरी का मामला हो अथवा बच्चों की शादी जो लोग जगह-जगह से निराश हो जाते हैं उनके दरबार में आकर उनकी झोलियां भर जाती हैं। टॉप न्यूज पर लगातार दो दिन इस कार्यक्रम को पिछले कई वर्षों से प्रसारित किया जाता है आज रविवार तथा सोमवार को इस भव्य आयोजन का प्रसारण टॉप न्यूज मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जाएगा। विगत वर्षों की भांति लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश में भी ऑनलाइन इस कार्यक्रम का आनंद टॉप न्यूज मीडिया तथा अन्य चैनल पर भी उठाते हैं। महंत चमन ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए ठहरने तथा लंगर की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने मंदिर में नशा कर आने वाले लोगों से आह्वान किया है कि वह मंदिर से दूरी बनाकर ही रखें।
सिद्ध चानो मंदिर समैला 2 दिन कार्यक्रम पहले दिसंबर को कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे कई कलाकार।
महंत चमन जी महाराज ने श्रद्धालुओं से आवाहन किया है कि विभिन्न राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में ठहरने तथा लंगर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मंदिर में नशा कर कर पहुंचने वाले उपकार में से अनुरोध किया है कि वह किसी भी प्रकार का नशा कर कर मंदिर ना आए इससे अन्य श्रद्धालुओं को सुविधाओं का सामना करना पड़ता है। महंत चमन महाराज ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं कि उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं विभिन्न राज्य से आने बालेश्वर दलों के लिए मंदिर में बिस्तर व्यवस्था की गई है।
महंत चमन महाराज एवं भवानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here