हर सफल आदमी की कहानी के पीछे छिपी होती है मेहनत-कैप्टन संजय
-आइटीआई नादौन व नेहरनपुखर में छात्राओं के लिए आयोजित किया मार्गदर्शन शिविर
परागपुर-सतीश शर्मा विट्टू/टॉप न्यूज़ हिमाचल
कैप्टन संजय ने कहा है कि हर सफल आदमी की कहानी के पीछे अथक मेहनत और लग्न छिपी होती है। इसलिए अगर जिंदगी में कामयाब होना है ताे दृढ़ संकल्प व परिश्रम के साथ ही लक्ष्य साधा जा सकता है। हिमाचल में महिला सशक्तीकरण अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को सरकारी आइटीआई रैल, नादौन व नेहरनपुखर में छात्राओं के लिए आयोजित मार्गदर्शन शिविर में पराशर ने कहा कि बेरोजगारी किसी भी प्रदेश व क्षेत्र के विकास में प्रमुख बाधाओं में से एक है। प्रदेश में बेरोजगारी एक गंभीर मुद्दा है। शिक्षा का अभाव, रोजगार के अवसरों की कमी और प्रदर्शन संबंधी समस्याएं कुछ ऐसे कारक हैं जो बेरोज़गारी का कारण बनती हैं। बेरोजगारी व्यक्तिगत और पूरे समाज पर भी एक साथ कई तरह के नकारात्मक प्रभाव डालती है। इस समस्या को खत्म करने के लिए सरकार भी प्रभावी कदम उठा रही है, लेेकिन अब युवाआें को भी यह तय करना होगा कि वह अपने भविष्य को किस तरह निर्मित व सुरक्षित करना चाहते हैं। संजय ने कहा कि आज एक नौकरी के लिए हजारों अावेदन प्राप्त होते हैं। यही हाल मर्चेंट नेवी में भी है, लेकिन विडंबना यह है कि जिन लोगों ने कभी समुद्र नहीं देखा और न ही उन्हें मर्चेंट नेवी के बारे में कोई जानकारी है, वे इस संबंध में जब ज्ञान देते हैं तो इससे युवा वर्ग का नुकसान होता है। पराशर ने कहा कि कुछ नेता भी इस प्रोफेशन को लेकर कुछ समय पहले ज्ञान दे रहे थे, लेकिन सच यही है कि किसी भी क्षेत्र में रोजगार ऐसे नेताओं की बदौलत नहीं बल्कि विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए मार्गदर्शन से ही हासिल हो सकता है। कैप्टन संजय ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्राप्त करने के लिए आज के समय समाचारपत्र आज भी बेहद उपयोगी हैं। अगर सोशल मीडिया में ज्यादा खर्च करने की बजाय विद्यार्थी अखबारों को नियमित रूप से पढ़ने की आदत डाल लें तो निस्संदेह वे किसी भी परीक्षा में खुद को साबित कर पाएंगे। पराशर ने कहा कि हिमाचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन सच यह भी है कि जो आदमी प्रदेश से बाहर जाकर कामयाब हो गया, उसने फिर कभी दोबारा प्रदेश का रूख नहीं किया। जो सफल हो गया, उसे वापिस आकर अपने समाज व क्षेत्र के उत्थान के बारे में सोचना चाहिए था और कार्य करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हाे पाया। गरीब व्यक्ति का परिवार बिना मार्गदर्शन के अाज भी असहाय व असमर्थ महसूस करता है। कहा कि वह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर उस व्यक्ति की मदद करते हैं और करना चाहते हैं, जिसे शिक्षा और रोजगार की आवश्यकता है। संजय ने कहा कि टीएस रहमान और ग्लोबल शिपिंग कंपनी के सानिध्य में पहली बार प्रदेश की युवतियों को मर्चेंट नेवी में जाने के लिए ये गाइडेंस शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मर्चेट नेवी में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं को उन्होंने सलाह दी कि वे एंजेंटगिरी आैर सिफारिश के दम पर नौकरी हासिल करने से परहेज करें। इस अवसर पर रैल (नादौन) आइटीआई के प्रधानाचार्य कपिल ठाकुर और नेहरनपुखर आइटीआई के प्रधानाचार्य ललित मोहन भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here