तेंदुए के आतंक से परेशान ग्रामीण बिलासपुर जिला के तडौन में उड़ाया जर्मन शेफर्ड प्रशासन से न्याय की गुहार वन विभाग अदा करें मुआवजा

बिलासपुर satishsharma।

बिलासपुर जिला के गांव प्रणाम तडौन तहसील घुमारवीं के सोहनलाल पुत्र भगवानदास ने बताया कि उनका जर्मन शेफर्ड कुत्ता जिसका नाम ब्राउज़र था उसे शाम को 6:30 बजे बाहर निकालन तो उसे चीता घसीटते हुए ले गया। उन्होंने बताया कि तेंदए ने काफी आतंक मचाया हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तेंदुए के आतंक से लोगों को निजात दिलाई जाए। उन्होंने वन विभाग से इसकी एवज में मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। सोहनलाल ने बताया कि क्षेत्र के लोग तेंदुए के आतंक से परेशान हैं। उन्होंने लोगों को राहत उपलब्ध करवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here