बड़सर में खेल महाकुंभ का कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने किया शुभारंभ
बडसर22 दिसंबर: सतीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश में खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर देशभर की नजरें टिकी हुई है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आज वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी द्वारा खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। निजी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में खिलाड़ियों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की टीम के प्रयास काफी सराहनीय रहे। कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ में क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल, वालीबॉल, फुटबाल, कुश्ती और एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए लगभग 2100 टीमों का पंजीकरण किया गया है। इस बार खेल महाकुंभ में लड़कियां भी बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं। इन स्पर्धाओं के विजेताओं को लगभग 50 लाख रुपये के ईनाम दिए जाएंगे तथा हजारों प्रतिभागियों को टी-शर्ट्स व अन्य सामग्री भी दी जाएगी। महाकुंभ के दौरान प्रतिभागियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी
उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत करके केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक बहुत बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है। अब देश के अन्य राज्यों के सांसद भी अनुराग सिंह ठाकुर का अनुसरण करते हुए अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन करवाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हजारों युवाओं के जुड़ने से इस खेल महाकुंभ के बहुत ही उत्साहजनक परिणाम सामने आएंगे तथा आने वाले समय में यहां से कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलेंगे जोकि राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इन्हीं प्रतिभाशाली खिलाडियों में से ओलंपिक मैडल विजेता भी निकलेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी अपना अलग ही महत्व है। इनसे बच्चों-युवाओं में अनुशासन एवं खेल की भावना विकसित होती है तथा देश आगे बढ़ता है।
कैबिनेट मंत्री सरवीण ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और एक युवा नेता के रूप में अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है तथा वे देश भर में हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर स्वयं भी एक बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ खेल मंत्रालय को भी सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष baldev sharma ने कहा कि खेल महाकुंभ से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने तथा जीवन में आगे बढने का बेहतरीन अवसर मिल रहा है। उन्होंने सभी खिलाडियों से अनुशासन एवं उच्च खेल भावना के साथ इस आयोजन में भाग लेने की अपील भी की।
इस अवसर पर नरेंद्र अत्री सह संयोजक खेल महाकुंभ, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के रवि कानूनगो, के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयास काफी सराहनीय रहे। जौड़े अंव पंचायत की प्रधान रजनी, जिला परिषद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष sanjeev sharma, राजकुमार विज, बीडीसी के कई सदस्य तथा प्रधान भी उपस्थित रहे। इस मौके पर महिला मोर्चा के सदस्यों ने भी भाग लिया। खेल महाकुंभ कबड्डी मैच चकमोह विभाग धंगोटा टीम के बीच हुआ। सफलतम आयोजन के लिए लोगों ने आयोजकों को बधाई दी ।
सराहनीय रहे रवि kanungoo के प्रयास
भोरंज विधानसभा में खेलों का शुभारंभ विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा किया गया था लेकिन इस अवसर पर खामियों की विस्तृत रिपोर्ट टॉप न्यूज़ द्वारा उठाई गई थी। उसके बाद आयोजकों ने बडसर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए उस रिपोर्ट का असर इस विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला जिसके लिए ravi kanungoo तथा उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने कड़ी मेहनत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here