आबादी के नजदीक खरपतवार की दवाई छिड़कने पर लगाई जाए रोक इससे हो रही है कई मोतें
हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू। हिमाचल प्रदेश में खरपतवार के लिए जो दवाई स्प्रे की जा रही है उसके कारण कई लोगों की मौतें हो रही हैं परंतु स्थानीय पंचायत तथा पुलिस प्रशासन इस मामले में रोक लगाने में पूरी तरह से
असफल रह रहा है। प्रदेश में इस वजह से विभिन्न स्थानों पर लोगों के स्वास्थ्य में नुकसान हो रहा है तथा कई लोगों की मौतें भी इस कारण हो रही हैं। आबादी के नजदीक इस प्रकार की स्प्रे पर पूर्ण रूप लगाई जानी चाहिए परंतु विभिन्न स्थानों से दवाई के छिड़काव के कारण लोगों के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है तथा कई बार मौतें भी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बड़सर की 30 वर्षीय महिला जो बडसर पंचायत से सबंध रखती थी पहली अगस्त को खरपतवार के लिए स्प्रे की गई दवाई के कारण उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जिस कारण वहां आज उसकी मौत हो गई। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो तथा उन दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए जो आबादी के नजदीक इस प्रकार के स्प्रे करते हैं। इस कारण लोगों की मौतें भी हो रही है। विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाओं का इजाफा हो रहा है जो की चिंता का विषय है। इस मामले में अंकुश लगाए जाने की जरूरत है।