लोगों के लिए वरदान बना सिटी हार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भकरेडी
दिल के मरीजों के लिए ठाकुर महेंद्र सिंह की पहल लाई रंग
कई लोगों का बचा चुके हैं जीवन
बड़सर। हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल में खुला सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दिल के मरीजों के लिए वरदान बन चुका है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल की स्थापना के लिए ठाकुर महेंद्र सिंह मसीहा बनकर सामने आए हैं उन्होंने हिमाचल प्रदेश के इस अस्पताल को प्रदेश के अग्रणी अस्पतालों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। जो लोग दिल के मरीज होते थे उन्हें सबसे अधिक परेशानी बड़े शहरों में अस्पतालों तक पहुंचाना होती थी कई बार जब तक मरीज रास्ते में ही होता था अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मृत्यु हो जाती थी। अस्पताल का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कर कमलों द्वारा किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टर अखिल गौतम दिन-रात मरीजों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं अस्पताल की टीम के सहयोग से इस अस्पताल द्वारा बचाए लोगों की लंबी लिस्ट है। इस सराहनीय कार्य के लिए संस्था की स्थापना करने वाले ठाकुर नर्सिंग होम के मालिक महेंद्र सिंह ठाकुर बधाई के पात्र हैं हिमाचल के लोगों के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए या अस्पताल वरदान बनकर सामने आया है तथा असंख्य जीवन बचा कर मांगता की सेवा कर रहा है उनकी टीम को साधुवाद।





