सिविल मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से कालका माता मंदिर में जागरण का आयोजन
सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में आ रहे महत्वपूर्ण भूमिका
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। हमीरपुर जिले के कालका माता मंदिर टिक्कर राजपूतां में जागरण का आयोजन किया गया जिसमें आयोजक सिविल मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सौजन्य से कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्र के विभिन्न भागों से जनता पहुंची थी। इस मौके पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर माहौल को चार चांद लगाए। राजकुमार भारद्वाज परिवार के मुखिया तथा सिविल मंत्रा कंपनी के प्रबंधकों द्वारा इस शानदार आयोजन के लिए लोगों ने भारद्वाज परिवार को बधाई भी दी है। कलाकारों ने कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में आगे आने की बात भी कही। इस मौके पर हिमाचली मुंडा, हिमाचल संस्कृति तथा विरासत को बढ़ावा देने वाले स्थानीय कलाकार की प्रस्तुतियों को लोगों ने काफी सराहा। बाबा बालक नाथ, माता वैष्णो, माता कालका, की कई शानदार प्रस्तुतियां लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण रही। इस अवसर पर समाजसेवी अंत्योदय समिति के सदस्य संजीव शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंदिर को इस मौके पर भव्य रूप से सजाया भी गया था।