पहली बार पूरी ताकत से अकेले लड़ेगी भाजपा, केंद्रीय टीम को नहीं मिली हौसला बढ़ाने वाली रिपोर्ट

। सतीश शर्मा।
– पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पार्टी राज्य की सभी सीटों पर अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरने का मन बना चुकी है। हालांकि पार्टी को पंजाब विंग से जो रिपोर्ट मिल रही है, वह ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाली नहीं है। लेकिन फिर भी पार्टी पहली बार अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पंजाब भाजपा से जो रिपोर्ट मिल रही है वह ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाली नहीं है। लेकिन फिर भी पार्टी राज्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसे लेकर भाजपा की एक टीम ने पंजाब में चुनावी अभियान को लेकर राज्य का दौरा किया और चुनावी रणनीति बनाने पर चर्चा भी की है।
इस टीम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, गजेंद्र शेखावत और मीनाक्षी लेखी, पार्टी महासचिव तरुण चुग और पार्टी के पंजाब प्रभारी सांसद विनोद चावड़ा शामिल थे। इनके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम, डॉ. नरेंद्र सिंह रैना, प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और वरिष्ठ नेता विजय सांपला भी मौजूद थे। सभी नेताओं ने राज्य से लेकर जिला स्तर के नेताओं के साथ बैठक भी की। इसके बाद इसके बाद कोर कमेटी की भी मीटिंग हुई जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी के बाद राज्य में पार्टी को सभी वर्गों से पहले के मुकाबले थोड़ा समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है। पिछले छह महीनों में पांच हजार से ज्यादा सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए हैं, जो दर्शाता है की भाजपा के प्रति झुकाव तो बढ़ रहा है। लेकिन ये चुनाव में कितना फायदा देगा कहना बहुत ही मुश्किल है। चुनाव को देखते हुए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने को लेकर दिशा-निर्देश दे दिए हैं। दिवाली के बाद पार्टी संगठनों के बैठक शुरू होगी, इसमें चुनावी रणनीति तैयार होंगी। आने वाले दिनों में पार्टी के कई बड़े नेता समेत कई केंद्रीय मंत्री भी यहां चुनावी दौरे शुरू करेंगे। ‘नवां पंजाब भाजपा दे नाल’ नारे से भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में चुनावी बिगुल बजा दिया है। भाजपा ने इस बात के भी संकेत दे दिए हैं कि किसान संगठनों के विरोध के बीच में सभी विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ेगी। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री व पंजाब के चुनावी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भाजपा नशा, माफिया और भ्रष्टाचार से मुक्त खुशहाल पंजाब बनाने के संकल्प के साथ चुनाव में उतरेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब के हर वर्ग को उसकी आबादी के अनुपात में राजनीतिक हिस्सेदारी दी जाएगी। पार्टी ने सभी सीटों पर अपने प्रमुख नेताओं को लगाया है। हर सीट पर बूथ लेवल पर संगठन को और मजबूत करने का काम चल रहा है। केंद्र सरकार ने पिछले सात सालों में पंजाब और पंजाबियों के लिए एतिहासिक काम किया है। इसे लेकर ही भाजपा चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं। कृषि कानून पर किसान संगठनों के साथ बातचीत के लिए केंद्र सरकार दरवाजे और दिल खुले हुए हैं। बातचीत की शुररुआत करने की जितनी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, उतनी ही किसान संगठनों की भी है।
प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच 1984 के दंगाइयों को सजा दिलवाना, श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण करना, काली सूची को खत्म करना, लंगर को जीएसटी से बाहर करना, श्री हरमंदिर साहिब को एफ़सीआरए देना, बठिंडा में एम्स, अमृतसर में आईआईएम, संगरूर और फ़िरोज़पुर में पीजीआई के सैटेलाइट सेंटर, दो नए एयरपोर्ट, टूरिज्म के नए सर्किट, इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े प्रोजेक्ट जैसे कई महत्वपूर्ण कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। इसके अलावा भाजपा चुनाव में पंजाब में ड्रग्स माफिया राज, भ्रष्टाचार, राज्य से उद्योगों का पलायन, कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत, बढ़ती बेरोजगारी, जर्जर होती अर्थव्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here