राजू कलाकार सोशल मीडिया का ऐसा कारनामा राजू अपने पुराने दोस्तों से मिलने के लिए पहुंचता है उसके दोस्त उसे गाना गाने के लिए कहते हैं राजू पत्थर के टुकड़े लेकर एक गाना गाता है तूने रकीबों के साथ मिलकर चलाई छुरिया उसके दोस्त इस गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं राजू ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने को बाद में अपलोड कर दिया17 मिलियन से ज्यादा लोग राजू के इस गाने को सुन चुके हैं आपने सुना है क्या नहीं सुना है तो टॉप न्यूज पर जाकर गाना सुन सकते हैं। ऐसी अनोखी कहानीयां आपको टॉप न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल पर भी मिलेंगी। चैनल को देखने के लिए
@satishsharmahimachalindia हैंडल पर जाकर संपर्क करें