दो भाई ले आए एक दुल्हन, पांडव प्रथा यानी जोडीदारा प्रथा______
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई गाँव के जंहा के दो भाइयों का विवाह हाल ही में चर्चा में है| चर्चा में इसलिए है क्योंकि यह दोनों भाई श्री प्रदीप नेगी व् कपिल नेगी ने जोडीदारा प्रथा के तहत एक ही लड़की से विवाह किया है| दोनों भाई अच्छे शिक्षित भी है जंहा प्रदीप नेगी सरकारी कर्मचारी है वही कपिल नेगी विदेश में नौकरी करते है|
और इनके धर्मपत्नी भी बाहरवीं के बाद आईटीआई की पढ़ाई किये हुए है| वैसे जिला सिरमौर की हाटी जनजाती में यह आम बात है क्युकी यहाँ बहुपति व् बहुपत्नी विवाह सदियों से प्रचलन में है| ऐसा इसलिए होता है ताकि परिवार का बंटवारा न हो व् जमीन व् संपत्ति का बंटवारा न हो| हालाँकि बाहरी दुनिया इस खबर का अपने अपने तरीके से आंकलन करेगी परन्तु हाटी समाज इसको सदियों से मान्यता देता है| ऐसे ही रीती-रिवाजो के कारण इस क्षेत्र में बसने वाले हाटियों को जनजातीय दर्जा मिला है|
इन तीनो ही युवाओं को विवाह की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं| साथ में इन तीनो के साथ इनके परिजनों को भी शुभकामनाएं जिन्होंने अपने पहाड़ी रीती रिवाजो को मान्यता देते हुए इनके इस निर्णय को सहमति दी।





