बुलेट प्रूफ गाड़ी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा के लिए खरीदने पर चर्चा
शिमला। देश के शांतिप्रिय प्रदेशों में शुमार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा के मामले में बुलेट प्रूफ गाड़ी उपलब्ध करवाने को लेकर चर्चा प्रदेश में चली है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खालिस्थान समर्थक पन्नू द्वारा रिकॉर्डर धमकी भरा संदेश भेजे जाने के बाद सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों तथा सरकार सचेत हो गई है। बुलेट प्रूफ गाड़ी को शामिल कर सुरक्षा की दृष्टि से पहल की जा रही है। बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोली ग्रेनेड तथा अन्य घातक हथियारों बारूदी सुरंग का कोई असर नहीं होता है। इस प्रकार की सुरक्षा सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। हिमाचल प्रदेश शांतिप्रिय प्रदेश है तथा हिमाचल के मुख्यमंत्री भोली भाली जनता के बीच में सहज ही मिलते हैं लेकिन इस प्रकार की धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा किया जाना अति महत्वपूर्ण हो जाता है इसके लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी को खरीदने के लिए अति शीघ्र फैसला दिए जाने की जरूरत है तथा बुलेट प्रूफ गाड़ी मुख्यमंत्री के लिए शामिल की जाने की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here