दीन दयाल अंत्योदय समिति बड़सर की बैठक समिति अध्यक्ष प्रीतम सिंह डटवालिया के नेतृत्व में बिझड़ में सम्पन हुई । डॉ राकेश शर्मा बबली को कामगार कल्याण बोर्ड का चैयरमैन बनाये जाने पर दीन दयाल अंत्योदय समिति बड़सर के पदाधिकारियों ने बधाई दी । दींन दयाल अंत्योदय समिति बड़सर के सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि डॉ राकेश शर्मा बबली जी बचपन से ही संघ परिवार से जुड़े थे , जिसके बाद 1990 से लगातार संघ परिवार में अपनी निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे थे । समिति सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि डॉ राकेश शर्मा बबली समाजिक कार्यों में दिन रात प्रयासरत रहते हैं और अपना पूर्ण योगदान देते आरहे हैं । बैठक दौरान समिति सचिव दिनेश शर्मा ने कहा डॉ राकेश शर्मा को हिमाचल सरकार में चैयरमैन बनने से बड़सर वासियों में खुशी की लहर है । समिति के सभी पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी , भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , यशस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री शांता,प्रेम कुमार धूमल का आभार प्रकट किया है । बैठक में समिति अध्यक्ष प्रीतम सिंह डट वालिया ,समिति सह सयोंजक जीत शर्मा, उपाध्यक्ष अम्बेस्वर ठाकुर /मिंटू/, राजेश पंडित, सुरेश शर्मा, सुरेश दत्याल, राजेश कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, राजेश बन्याल, कमल बन्याल, कुलदीप ठाकुर ,अरुण ठाकुर ,मोहिन्दर शर्मा, अमरनाथ सिंह, समिति के सभी पदाधिकारी रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here