राजा वीरभद्र की याद में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
बड़सर। राजा वीरभद्र सिंह की याद में विधानसभा क्षेत्र बड़सर के अधीन छपरोह गांव मेंपौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक इंद्र दत्त lakhanpal ने शिरकत की उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक समाज सेवा की गतिविधियों में भाग लेने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने राजा वीरभद्र सिंह के himachal के लिए दिए गए योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि जब उन्होंने पहली बार हिमाचल प्रदेश की कमान संभाली तथा वह मुख्यमंत्री बने उसमें ऊपरी हिमाचल में बड़े पैमाने पर अवैध देवदार के पेड़ों का कटान किया जाता था उस कटान को रोकने के लिए राजा वीरभद्र सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने बताया कि राजा वीरभद्र सिंह को कई बार अवैध कटान करने वाले लोगों द्वारा धमकियां भी दी गई लेकिन राजा वीरभद्र सिंह ने अवैध कटान को रोकने के लिए तथा पौधारोपण हिमाचल प्रदेश में करवाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण का आयोजन करवा कर विधायक इंद्र दत्त lakhanpal ने शानदार शुरुआत की है उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को वह विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा फहराएंगे उन्होंने बताया कि तिरंगा भारत की आन बान शान है इसके लिए हर भारतवासी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहता है। ओलंपिक में खिलाड़ियों द्वारा शानदार भारत के प्रदर्शन के लिए उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी। नीरज चोपड़ा ने 100 साल के बाद गोल्ड मेडल भारत के लिए लाकर भारत का मान दुनिया में बढ़ाया है। इस मौके पर युवा कांग्रेस एन एस यू आई कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।