डीपीआरओ विनय शर्मा को मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में किया तैनात
शिमला। सतीश शर्मा।
– हिमाचल प्रदेश सरकार ने 12 जिला लोक संपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) के तबादले किए गए हैं। विनय शर्मा को कांगड़ा से मंडी, सचिन संगर मंडी से कांगड़ा, संजय सूद शिमला से बिलासपुर, अरुण पटियाल ऊना से शिमला, प्रेम लाल को कुल्लू से सिरमौर, नरेंद्र कुमार किन्नौर से कुल्लू और सिंपल सकलानी सिरमौर से किन्नौर बदला गया है।
खेम चंद चंबा से केलांग, मीना बेदी हमीरपुर से ऊना, कुलदीप कुमार बिलासपुर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशालय शिमला, अनिल गुलेरिया सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशालय शिमला से हमीरपुर और सुभाष चंद कटोच केलांग से चंबा के लिए स्थानांतरित किए गए हैं। इनमें से कई जिला लोक संपर्क अधिकारियों को एक ही स्थान पर डटे हुए तीन साल से अधिक समय हो गया था। इसलिए यह तबादले भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिमला ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।