बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी ने मांगे वोट
यूपी में माफिया का हमने कर दिया सफाया हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाएं
बड़सर। सतीश शर्मा/टॉप न्यूज़ हिमाचल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी की हिमाचल प्रदेश की चुनावी जनसभा जो हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में पहली जनसभा थी उसका लाइव टॉप न्यूज़ द्वारा किया गया जिसका रिकॉर्ड दर्ज हुआ है चंद घंटों में ढाई लाख से अधिक दर्शकों तक बेखबर पहुंची है। इस जनसभा में योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। हिंदू धर्म की प्रकाष्ठा का जिक्र करते हुए उन्होंने साफ संदेश दिया कि यूपी से माफिया राज समाप्त करने में भारतीय जनता पार्टी की योगी की सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने हिमाचल के लोगों को विधानसभा चुनावों में सचेत रहने की बात कही है। उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी माया शर्मा का जिक्र करते हुए जनता को उन्हें भाजपा की सरकार बनाने के लिए जीत दर्ज करवाने का वायदा करवाया। लोगों ने खुलकर माया शर्मा का समर्थन किया। पिछले कल इस विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली आयोजित की गई थी जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उस रैली में भाग लिया। आज इस विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से भाजपा के कार्यकर्ता तथा आम जनता कार्यक्रम में शामिल हुई। मोदी के नारों से पंडाल गूंज उठा लोगों ने योगी के पक्ष में भी जमकर नारेबाजी की। योगी के कार्यक्रम से माया शर्मा की जीत के लिए माहौल बनाने का कार्य हुआ है। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री सूचना प्रसारण एवं खेल विभाग अनुराग ठाकुर तथा स्मृति ईरानी की जनसभा ने इतिहास रचा था तथा आज बाबा आदित्यनाथ योगी की रैली नया इतिहास रच गई है। योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार यूपी में गुंडाराज समाप्त करवाया है पूरे देश में एक उदाहरण है। भाई शर्मा के समर्थन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी ने लोगों से भाजपा की सरकार बनाने के लिए माया का समर्थन करने की बात कही। भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे तथा भाई योगी का स्वागत किया उन्होंने कहा कि भाई योगी मुझे आशीर्वाद देने यूपी से पहुंचे हैं मैं उनका आभार प्रकट करती हूं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कमलनयन, सीताराम भारद्वाज प्रेम दतयाल, यशपाल ठाकुर ने भी माया के समर्थन में लोगों से माया को वोट डालने की अपील की। भाजपा अध्यक्ष जिला हमीरपुर एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि माया शर्मा की जीत के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ ने वोट मांगे हैं आने वाले समय में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी जनसभा कर माया शर्मा की जीत के लिए इस विधानसभा क्षेत्र में रैलियां आयोजित करेंगे। माया शर्मा के समर्थक इस कार्यक्रम के बाद गदगद नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here