कांग्रेस में लौटे फकरु
जिला परिषद चुनाव में विनोद ठाकुर कैंप में चले गए थे कांग्रेश छोड़कर
इंद्र दत्त लखन पाल ने गले लगाया
बड़सर/सतीश शर्मा
मै सियासत के लिए सियासत मे नहीं आया हुँ! मै सराफत के लिए सियासत मे आया हुँ! बड़सर की जनता पढ़ी लिखी और शांति प्रिय है इसी लिए बड़सर की जनता ने सराफत की सियासत को दो बार विधानसभा पंहुचाया है, बड़सर के लोगों को नेता नहीं बल्कि आम आदमी का हिमयती चाहिए! यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान ग्राम पंचायत जौड़े अंम्ब मे लोगों को संबोधित करते हुए कही! इस से पहले विधायक लखनपाल ने ग्राम पंचायत कलौहण व ननावां मे चुनावी प्रचार किया! लखनपाल ने कहा कि बड़सर के लोग शांति प्रिय लोग है और वे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी आम आदमी के हितैसी को सौंपना चाहते है, बड़सर की जनता को डराने धमकाने की राजनीति करने बाले नेताओं को न तो उनके कार्यकर्ता पसंद कर रहे है और न ही आम जनता इन नेताओं को जनता चाह रही है! उन्होंने कहा जो लोग मुशीबत के वक़्त बड़सर की जनता के सुख दुख से दूर भागते रहे है अब वही जनता उन नेताओं से दूर रहने का मन बना बैठी है! विधायक लखनपाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि बड़सर के विकास को लेकर उन्होंने स्थानीय नेताओं से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ी लेकिन प्रदेश सरकार ने बड़सर के लोगों की पीड़ा भी नहीं समझी! उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का हर वरग व नागरिक परेशान है! जिसके चलते लोगों ने अब इस जनविरोधी सरकार को सता से बाहर करने का मन बना लिया है! लखनपाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए 18 साल से 60 साल तक की महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह देने की गरंटी दी है! कर्मचारियों की ओ पी एस की मांग को भी कांग्रेस की सरकार बनने के दस दिन बात पहली केबिनट मीटिंग मे वहाल किया जाएगा! वहीं कांग्रेस सरकार बनने के बाद युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाएगी तथा कांग्रेस जो भी भरतियाँ करेगी वह नियमितबकी जाएगी! इस दौरान जौड़े अम्ब से पूर्व जिला परिषद के प्रत्याशी रहे यशवीर सिंह व बीडीसी सदस्य पवन कुमार ने अपने समर्थकों सहित बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here