Oplus_131072

मुख्यमंत्री ने झूठ बोलने में की पीएचडी : विधायक इंद्रदत्त लखनपाल

सदन की गरिमा भुला चुके हैं मुख्यमंत्री, बाहर ही नहीं भीतर भी बोलते हैं झूठ – बड़सर विधायक

बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने अपने आवास में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने झूठ बोलने में पीएचडी की हुई है। यह मुख्यमंत्री केवल मंचों पर ही नहीं बल्कि सदन के भीतर भी जनता को गुमराह करने के लिए झूठ पर झूठ बोलते हैं।

आदर्श अस्पताल का वादा झूठा साबित

विधायक लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनावों के दौरान घोषणा की थी कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश में एक भी आदर्श अस्पताल आज तक नहीं बन पाया। बड़सर नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों व विशेषज्ञों की भारी कमी है और मरीजों को रेफर करना सरकार की असफलता का जीता-जागता सबूत है।

कर्मचारियों के साथ भी धोखा

लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से वादा किया था कि उनके लंबित डीए का भुगतान तुरंत किया जाएगा, लेकिन आज तक कर्मचारियों को यह हक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल भाषणों और घोषणाओं तक सीमित है।

ठेकेदार और विकास कार्य ठप

विधायक ने खुलासा किया कि बड़सर में बने मिनी सचिवालय के ठेकेदार को 4 करोड़ 95 लाख रुपए का भुगतान आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ठेकेदारों को उनका हक देने में नाकाम रही है, जिससे विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं।

शिक्षा पर चोट – संस्थान बंद, छात्र परेशान

विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना से बड़सर क्षेत्र के कई शिक्षण संस्थान बंद कर दिए, जिससे गरीब और ग्रामीण इलाकों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

कानून व्यवस्था ध्वस्त

लखनपाल ने कहा कि बड़सर क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। हाल ही में बड़सर महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने सवाल किया कि छात्रों द्वारा जब मारपीट की वीडियो फुटेज मांगी गई तो कॉलेज प्रशासन ने वह भी उपलब्ध नहीं कराई।

मिनी सचिवालय का जिक्र करते हो उन्होंने कहा कि सचिवालय बनकर तैयार है लेकिनमख्यमंत्री का कहना है कि अभी 4 करोड़ 95 लाख की आ जाएगी ठेकेदार को करनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here