मणिमहेश लंगर कमेटी चमेरा में श्रद्धालुओं की सेवा को समर्पित राजकुमार विज तथा उनकी पूरी टीम बधाई के पा

त्र
चंबा। सतीश शर्मा बिट्टू।
वीर भूमि हमीरपुर के सपूत राजकुमार विज किसी परिचय के मोहताज नहीं है बडसर मंडल में व्यापार मंडल के प्रधान हैं तथा मणिमहेश लंगर कमेटी के संयोजक भी तथा शहरी विकास इकाई बड़सर के अध्यक्ष भी हैं समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उन्हीं के प्रयासों से मणिमहेश लंगर कमेटी का गठन कई साल पहले किया गया था जो वर्तमान में विभिन्न भंडारे लगाकर एक करोड़ से अधिक की राशि विभिन्न भंडारों में खत्म कर चुके हैं। उन्हें नशा है समाज की सेवा करने का लंगर लगानेका। इस बरस भीषण आपदा आई तो उनका दायित्व और भी बढ़ गया। आज सुबह समाचार लिखे जाने से पहले मेरी उनसे बात हुई उन्होंने बताया कि आज लंगर का अंतिम दिन है। भीषण आपदा में लंगर की व्यवस्था करना तथा लोगों को लंगर बांटना कठिन कार्य तो था लेकिन कमेटी के सदस्यों ने लोगों के सहयोग से इसका शानदार निर्वाहन किया है। पूरी कमेटी इस शानदार आयोजन के लिए बधाई की पात्रहै।







