ब्रेकिंग न्यूज़ इंजीनियर राजेश बन्याल को बड़ा जिम्मा हिमुडा के बने निदेशक। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात हिमाचल प्रदेश में इंजीनियर राजेश बन्याल गांव तुखानी तहसील बड़सर जिला हमीरपुरको हिमाचल सरकार द्वारा बड़ा तोहफा दिया गया है अगस्त महीने में भारत को आजादी मिली थी तथा इसी महीने राजेश को बड़ा दायित्व मिलने से इस क्षेत्र में खुशी की लहर है देवभूमि हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से राजेश को इसके लिए कोटि-कोटि बधाई। हिमाचल प्रदेश अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज तथा व्यापार मंडल मैहरे के प्रधान विनोद लखनपाल ने इस उपलब्धि के लिए राजेश बन्याल को हार्दिक बधाई दी है। इस क्षेत्र में 2010 में हिमुडा की कॉलोनी बनाने के लिए लोगों ने सर्वे में पैसा भी जमा करवाया है लोगों को उम्मीद है कि अब शीघ्र ही इस विधानसभा क्षेत्र में कॉलोनी बनने का तथा प्रदेश में चौमुखी विकास में विधानसभा क्षेत्र उन्नति करेगा। सरकार तथा प्रशासन एवं हिमुडा का इस विशेष कार्य के लिए हार्दिक आभार अभिनंदन।