पत्रकार ने चबूतरा में आई आपदा में पीड़ितों से अगर पूछ लिया कि विधायक आए हैं अथवा नहीं तो इसमें पत्रकारों के साथ उलझने की क्या जरूरत थी
महेंद्र सोनी बरसों से कर रहे हैं पत्रकारिता हिमाचल के साथ देश के अन्य विभिन्न राज्यों में भी उनके चैनल को लाखों लोग देखते हैं
स्थानीय लोगों का उनके साथ दुर्व्यवहार निंदनीय
चबूतरा। सतीश शर्मा विट्टू।
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हर दिन अपनी जान को जोखिम में डालकर पत्रकार लोगों की समस्याओं को उजागर करते हैं हमीरपुर जिला के चबूतरा में जमीन धंसने के कारण लोगों को काफी समस्या आ रही है। प्रशासन इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में महेंद्र सोनी तथा उनके साथ पवन कुमार खबर करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने पीड़ितों से प्रसन्न किया कि क्या विधायक भी पहुंचे हैं उन लोगों की सुध लेने के लिएअथवा नहीं। इस प्रश्न से विधायक से जुड़े लोगों को गुस्सा आ गया तथा उन्होंने पत्रकारों के साथ बहस शुरू कर दी जो सरासर गलत है। पत्रकार ने विधायक को कोई भला बुरा नहीं कहा। हर जगह विधायक का पहुंचना जरूरी भी नहीं होता कई बार विधायक प्रशासन को दिशा निर्देश दे देते हैं प्रशासन पहुंच जाता है। परंतु जिस प्रकार का व्यवहार पत्रकारों के साथ किया गया वह सही नहीं है। इस पूरे मामले में देवभूमि हिमाचल प्रोफेशनल जनरलिस्ट यूनियन इस घटना का कड़ा विरोध करती है तथा पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि इस घटना के जो लोग भी दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। देवभूमि हिमाचल प्रोफेशनल जर्नलिस्ट यूनियन आस प्रकार के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। महेंद्र सोनी से भी हमारी बात हुई है जब हमने उनसे जानना चाहा कि घटनास्थल पर हुआ क्या है तो उन्होंने बताया कि हमने एक महिला से यही पूछा था कि विधायक यहां पहुंचे हैं अथवा नहीं तो उसने कहा था कि नहीं पहुंचे। इस पर उपस्थित लोग गुस्सा हो गए।
महेंद्र जी ने अगर यह पूछ लिया की विधायक नहीं आए हैं तो इसमें क्या बुराई है क्या विधायक को अपने लोगों के बीच पहुंचाना नहीं चाहिए इस प्रश्न में गलत क्या है जो लोग दादागिरी दिखा रहे हैं एक बहन बार-बार अनुरोध कर रही है कि कृपया यहां पार्टी बाजी ना करें। मान लिया सारा प्रशासन वहां उपस्थित था तो पत्रकार ने अगर प्रश्न कर ही दिया कि विधायक नहीं आए हैं तो जी माता बहन से पूछा था उसने जवाब देना था बाकियों को मिर्ची लगने का सवाल ही पैदा नहीं होता। महेंद्र सोनी एक प्रोफेशनल पत्रकार हैं सोशल मीडिया के लिए हिमाचल प्रदेश में जो गाइडलाइन बनाई गई है उन्हें पूरा करते हैं। इस प्रश्न पर उनके साथ बहस करना सरासर गलत है तथा देवभूमि हिमाचल प्रोफेशनल जर्नलिस्ट यूनियन इसका कड़ा विरोध करती है तथा पुलिस तथा प्रशासन से मांग भी करती है कि ऐसे लोग जो माहौल को खराब करने के लिए पत्रकारों को डराने धमकाने का कार्य कर रहे हैं इस पर कानून व्यवस्था के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसकी शिकायत हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को भी भेजी जाएगी।