तनिहार पंचायत में मनाया हिमाचल दिवस ,-
सामाजिक दूरी व मास्कों का रखा ध्यान
टिहरा ( मंडी ) -सतीश शर्मा। उपमंडल धर्मपुर की तनिहार पंचायत में हिमाचल दिवस प्रधान पूर्ण चंद व उपप्रधान पवन कुमार की मौजूदगी में हिमाचल दिवस मनाया गया जिसमें चुने हुए प्रतिनिधि पंचायत के कुछ मौजिज लोगों ने इस अबसर पर शिरकत की । प्रधा ने सभी लोगों का अभिनदंन किया और पंचायत के विकास में सहयोग की अपील की । एड मौके पर उप उपप्रधान पवन कुमार ने कहा कि यदि हम सभी चने हुए प्रतिनिधि आपसी तालमेल से काम करेंगे तो निश्चित तौर पर हम अपनी पंचायत को एक मॉडल पंचायत बना सकते हैं । उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास फंड्स की कमी नहीं है । और पंचायत प्रतिनिधि अपनी पंचायत का विकास अपने ढंग से करबा सकते हैं ।