मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों और महान धरती पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को एक अलग पहचान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की।
प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डा. यशवंत सिंह परमार जी को भी स्मरण करता हूँ जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन को बड़ी दिशा दिखाई।
मुख्यमंत्री जी ने वार्ड सिस्टर्ज, स्टाफ नर्सों, वार्ड व्याॅज, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ता आदि ऐसे तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अप्रैल एवं मई माह के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से अनुग्रह अनुदान प्रदान करने की घोषणा की जो कोविड-19 मरीजों की देखभाल में निरन्तर सेवारत हैं।