मुफ्त कानूनी सहायता योजना का लाभ उठाएं पात्र लोग : अनीष कुमार
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने ग्राम पंचायत मुंडखर में लगाया विधिक साक्षरता शिविर
हमीरपुर 21 फरवरी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने ग्राम पंचायत मुंडखर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव अनीष कुमार ने की।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता योजना और कई अन्य महत्वपूर्ण अधिनियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कई योजनाएं आरंभ की हैं। इनमें से मुफ्त कानूनी सहायता योजना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि एससी-एसटी वर्ग के लोग, विकलांग, महिलाएं, बच्चे, आपदा पीडि़त और सालाना तीन लाख रुपये से कम आय वाले लोग मुफ्त कानूनी सहायता योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है। पात्र लोग संबंधित न्यायिक परिसर में स्थापित फ्रंट ऑफिस में सादे कागज पर आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अनीष कुमार ने पात्र लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की।
-0-