प्रगतिशील हिमाचल बडसर विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को सुनने के लिए उमड़ी भीड़
भीड़ देखकर गदगद नजर आए अनुराग
केंद्र सरकार की योजनाओं को जमकर सराहा
आम आदमी पार्टी पर कसे तंज केजरीवाल मॉडल की उड़ाई धज्जियां
हिमाचल में जयराम ठाकुर की उपलब्धियों को सराहा
समस्या लेकर आए लोगों से इत्मीनान से मिले
अपाहिज लोगों से मिलने के लिए पंडाल में पहुंचे मदद का दिलाया भरोसा
हमीरपुर// बड़सर। सतीश शर्मा। टॉप न्यूज़ हिमाचल।आजादी के 75 साल के महोत्सव को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुमबलू में आयोजित किए गए कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में जनता ने अनुराग ठाकुर को फूल मालाओं से लाद दिया। अनुराग ठाकुर के आने से पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बलदेव शर्मा को कंधों पर उठाकर बलदेव शर्मा जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए तथा हमारा नेता कैसा हो अनुराग ठाकुर जैसा हो नारों के साथ जोश भरा। विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत से हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में करीब 1 घंटा लेट पहुंचे अनुराग ठाकुर ने देरी से आने के लिए श्रोताओं से क्षमा करने की बात कही। उनसे पूर्व बलदेव शर्मा ने अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर के कसीदे पढ़े तथा 1998 में जब विधायक बने थे तथा मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल का दायित्व संभाला था उसमें की उपलब्धियों का जिक्र किया।
अनुराग ठाकुर ने मंच संभालते ही संबोधन में उपस्थित भीड़ का आभार जताया तथा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्कीमों का जमकर गुणगान किया। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह केंद्र में आज जो भी है आप लोगों की वजह से ही है जिन्होंने मुझे चार बार सांसद चुनकर संसद में भेजा। आजादी के इस महोत्सव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार देश के 25 करोड घरों में झंडे फहराएं। आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर ऐसा पहली बार ऐसा जशन देखने को मिला। उन्होंने कहा कि मुझे जो विभाग दिया गया आजादी के बाद वही विभाग सरदार पटेल सहित अन्य कई महत्वपूर्ण नेताओं को केंद्र में सौंपा गया। खेलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों के इतिहास में खिलाड़ियों ने कई मेडल जीतकर हिमाचल सहित भारत का नाम रोशन किया। कॉमनवेल्थ खेलों में खिलाड़ियों ने कई ईनाम जीते इसके अलावा अन्य खेलों में भी भारत का डंका बजा।
सेना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो धन उपलब्ध करवाया उसका भी जिक्र केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया।
केंद्र सरकार की विभिन्न स्कीमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश का डंका विश्व में बज रहा है। रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत के बच्चों को जिस प्रकार तिरंगे झंडे दिखाकर युद्ध भूमि से निकाला गया अपने आप में एक नया इतिहास रचा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों तथा कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के इतिहास में एक नई गाथा लिखी है। खेलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों में भारत ने इतिहास रच रहा है। उन्होंने इनडोर स्टेडियम बडसर विधानसभा क्षेत्र के लिए देने की भी घोषणा की।
दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जो किताब लिखी थी स्वराज उसमें शराब के ठेके लोगों से पूछ कर खोलने की बात कही थी परंतु दिल्ली में जिस प्रकार से शराब के ठेकों में बंदरबांट की गई उससे केजरीवाल मॉडल सामने आया है। मोहल्ला क्लीनिक में दवाई नहीं मिलती लेकिन दिल्ली में शराब जगह जगह आसानी से मिल जाती है शराब की उनकी पॉलिसी का उन्होंने जमकर विरोध किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के झूठे प्रचार से हिमाचल के लोगों को बचने की बात कही। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नशों से बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे समाज को खोखला कर रहे हैं जिसके लिए सरकार प्रशासन तथा समाज को अपनी भूमिका निभानी है।
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां केंद्र सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की अनुराग ठाकुर ने बुढ़ापा पेंशन के लिए आयु सीमा कम करना, सहारा योजना, हिम केयर योजना सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा चलाई गईं स्कीमों के लिए हिमाचल सरकार की जमकर सराहना की।
बडसर में इनडोर स्टेडियम की मांग जब विधायक बलदेव शर्मा ने रखी तो उन्होंने इंडोर स्टेडियम की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि एक बड़ा इंडोर स्टेडियम इस क्षेत्र में बनाया जाएगा जिसमें कई खेलें खेलने का क्षेत्र के बच्चों को मौका मिलेगा। इस अवसर पर धाम का भी आयोजन किया गया था।
विभिन्न पंचायतों से पहुंची भीड़ को देखकर अनुराग ठाकुर गदगद नजर आए। इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, जय जवान जय किसान संस्था के सीताराम भारद्वाज, कांगड़ा कृषि एवं ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष कमल नयन सहित विभिन्न महिला मंडलों युवक मंडलों के लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल तब और अब हिमाचल सरकार के विभिन्न विभागों के सौजन्य से प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया। स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी के अलावा बाबा बालक नाथ न्यास की प्रदर्शनी लोगों में चर्चा का केंद्र रही। जब बाबा बालक नाथ न्यास बनाया गया था उसमें मंदिर की आय 47 लाख थी जो अब 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। इसके अलावा सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग, पर्यटन विभाग की प्रदर्शनीयां इस मौके पर लगाई गई थी। जल विभाग तथा लोक निर्माण विभाग ने भी प्रदर्शनी लगाई थी।
इस मौके पर जिलाधीश देव श्वेता बानिक, एसपी हमीरपुर, शशि पाल शर्मा एसडीएम बड़सर, विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। महिलाओं में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा गया। एक सफल आयोजन आयोजित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसके लिए प्रशासन तथा भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा तथा उनकी टीम तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा आम लोग बधाई के पात्र हैं।
Home टॉप न्यूज़ स्पैशल प्रगतिशील हिमाचल कार्यक्रम बडसर विधानसभा के बुमबलू में आयोजित केंद्रीय मंत्री अनुराग...