होली उत्सव के लिए जर्मन हैंगर और टैंट की निविदाएं 2 मार्च तक
हमीरपुर। टॉप न्यूज़ हिमाचल। 21 फरवरी। सुजानपुर में 15 से 18 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 के लिए वीआईपी वाटरप्रूफ जर्मन हैंगर, टैंट, शौचालय और इससे संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अनुभवी एवं पंजीकृत फर्मों और इवेंट मैनेजरों से 2 मार्च तक एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
एसडीएम सुजानपुर एवं होली उत्सव मेला अधिकारी हरीश गज्जू ने बताया कि जर्मन हैंगर के लिए आवेदक का वार्षिक टर्नओवर 10 लाख रुपये से कम नहीं होना चाहिए। जबकि, टैंट एवं शौचालय के लिए पिछले तीन वर्षों के दौरान वार्षिक टर्नओवर 6 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए। हरीश गज्जू ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक कारोबारी उक्त निविदाओं से संबंधित दस्तावेज एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में एक हजार रुपये की फीस जमा करके प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ये निविदाएं 2 मार्च दोपहर 12:15 बजे तक एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में पहुंच जानी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-273100 पर संपर्क किया जा सकता है।