कार्तिक राठौर को कम्युनिटी सर्विस में दून स्कूल देहरादून में गोल्ड मेडल से नवाजा
देहरादून। सतीश शर्मा। कम्युनिटी सर्विस में दून स्कूल देहरादून में छात्र रहे कार्तिक सिंह राठौर को गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। इस उपलब्धि के लिए कार्तिक राठौर को बधाई।
TheDoonSchool देहरादून में प्रदेश प्रवक्ता व बड़सर भाजपा नेता Vinod Thakur जी के बेटे Kartik Singh Rathore को कम्यूनिटी सर्विस में गोल्ड मैडल अवार्ड से नवाजा गया चूंकि कार्तिक सिंह राठौर अपनी शिक्षा के लिए आजकल यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे है , इसलिए हमें ये सम्मान ग्रहण करने का मौका मिला,बड़सर का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं व बधाई, कामना करते है ग्रेट ब्रिटेन में भी आप देश का नाम इसी तरह रोशन करेंगे
। हिमाचल प्रदेश के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विनोद ठाकुर के बेटे के नाम यह रिकार्ड दर्ज हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here