बड़सर विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में साइंस तथा कॉमर्स शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार
हर नेता चमक आ रहा अपनी राजनीति
बड़सर। राजनीति में चापलूसी चाटुकारिता का बोलबाला है।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधान सभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे तो उन्होंने लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी करोड़ों रुपए की सौगातें विधानसभा क्षेत्र में बांटी गई शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुलहेड़ा , धवीरी में साइंस की पढ़ाई तथा लोहार्ली में कमर्स की पढ़ाई शुरू करने की सौगात मुख्यमंत्री ने दी। इन कक्षाओं को शुरू करने के लिए कैबिनेट में निर्णय लिया गया है। इसका श्रेय देने के लिए नेताओं में होड़ मची हुई है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने मुख्यमंत्री का इस कार्य को करवाने के लिए आभार प्रकट किया है। उनके समर्थक भी उनके साथ मुख्यमंत्री की सराहना कर रहे हैं। वास्तव में इन स्कूलों में साइंस तथा कॉमर्स की पढ़ाई करवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इन कक्षाओं के लिए साइंस तथा कमाल शुरू करने की मांग की थी मुख्यमंत्री ने उस पर मोहर लगाकर vinod thakur का कद बढाया है। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है उन्होंने मांग की है कि पैहरवी में स्कूल का दर्जा बढ़ाने की भी मांग की गई थी उसका भी शीघ्र दर्जा बढ़ाकर लोगों की मांग को पूरा किया जाए। इस विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने कई सौगातें दी है। भारतीय जनता पार्टी के कई नेता 4 साल तक तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से दूरियां बनाकर जयराम ठाकुर के विरुद्ध प्रचार करते रहे लेकिन जब उनके दुष्प्रचार का कोई असर नहीं हुआ तो चुनावी बरस में उन्होंने जयराम ठाकुर का गुणगान शुरू कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लगातार केंद्र तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नीतियों तथा कार्यक्रमों को लोगों के बीच जाकर उनका प्रचार प्रसार करते रहे। इस विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोई कसर नहीं छोड़ी इसी विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत से दो चेयरमैन उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बनाए जिनमें कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष rakesh बबली जो हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं के साथ हिमाचल प्रदेश kangra कृषि सहकारी बैंक के अध्यक्ष का दायित्व कमल नयन को दिया।