स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा आईआईटी दिल्ली का प्रशिक्षण शिविर स्वंय सहायता समूहों की महिलाएं सीख रही गुर
प्रोफेसर सीमा शर्मा तथा प्रोफेसर द्विवेदी दे रहे प्रशिक्षण
NIT हमीरपुर में कार्यशाला का आयोजन
हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू। देवभूमि हिमाचल की महिलाओं को आत्मनिर्भर पर बनाने के लिए आईआईटी दिल्ली के प्रयास सार्थक साबित हो रहे हैं। विभिन्न महिलाएं आत्मनिर्भर पर बनने के गुर सीख रही हैं। इस कार्य के संपादन में प्रोफेसर सीमा शर्मा तथा प्रोफेसर द्विवेदी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। 18 जनवरी को इस कार्यक्रम का समापन होगा। प्रोफेसर सीमा शर्मा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरणा देने का कार्य किया है। इस कार्यक्रम में 60 महिलाएं भाग लेकर अपना कौशल बढ़ा रही है। प्रोफेसर सीमा शर्मा ने इस कार्यक्रम में एनआईटी के सहयोग के लिए प्रोफेसर मनोज का आभार व्यक्त किया। हिमाचल प्रदेश के जिला प्रबंधक ने भी इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। काबिल गौर है कि प्रोफेसर सीमा शर्मा हमीरपुर जिला से ही मूल रूप से संबंध रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here