बड़सर सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीएम बड़सर डाक्टर रोहित शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न
बड़सर/ सतीश शर्मा विट्टू। सिविल अस्पताल व्हाट्सएपी रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन आज अस्पताल में किया गया जिसमें इस साल का
72 51811का बजट पारित किया गया। बैठक में दवाइयों के लिए 15 लाख लैब मेटेरियल के लिए 15 लाख, इसके अलावा अन्य विभिन्न खर्चों के लिए शेष राशि खर्च की जाएगी। इस मौके पर बजट को ध्वनिमत से पारित किया गया। अस्पताल के ब्यूटीफिकेशन के लिए भी निर्णय किया गया जिसमें हर्बल गार्डन बनाने का फैसला लिया। समिति की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम बड़सर ने अस्पताल में आने वाले रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही। सिविल अस्पताल हमीरपुर जिला के बड़सर के अलावा सोलहसिंगी धार ऊना जिला के कई गांवों के अलावा बिलासपुर जिला के मरीजों के लिए बेहतर सेवाएं दे रहा है।
इस मौके पर बीएमओ ब्रजेश शर्मा ने अस्पताल को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्टाफ की सराहना की। लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं की अस्पताल को 100 विस्तर अस्पताल का दर्जा प्रदान किया जाए। इस मौके पर एसडीएम बड़सर डाक्टर रोहित शर्मा,बीएमओ ब्रजेश शर्मा, समिति के सदस्य व्यापार मंडल मैहरे के प्रधान विनोद लखनपाल, विभाग के कर्मचारियों जीवन गौतम, बड़सर पंचायत प्रधान, जिला परिषद सदस्य बड़सर, अजीत दीवान, कैप्टन अजीत सिंह, हरबंश शर्मा, सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक के बाद एसडीएम बड़सर ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया।