हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा हादसा शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र में पेश आया है । जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है । घटना 20 जनवरी की देर रात करीब 1 बजे धामी-सुनी रोड पर बागीपुल बैजू के पास हुई, जहां सीमेंट से लदा एक ट्रक सड़क से गिरकर सैंज खड्ड में जा गिरा।

पुलिस को सूचना मिलते ही ASI रामलाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की पहचान HP 11A 2877 के रूप में हुई, जो रामपुर की ओर जा रहा था। हादसे में ट्रक चालक दिनेश कुमार (29) और उनके बड़े भाई विनोद कुमार (37) की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की तहसील के गांव ठेरा के रहने वाले थे।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सुन्नी भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। फ़िलहाल सड़क हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here