पूर्व मंत्री ने चंडीगढ़ में सम्मानित किया हमीरपुर के होशियार सिंह को
समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने पर मिला सम्मान
23 नवंबर
चंडीगढ़/बड़सर।  सतीश शर्मा।हिमाचल प्रदेश के बिझड़ तहसील के रहने वाली होशियार सिंह को सर्वकल्याणकारी संस्था ने सम्मानित किया। चंडीगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र राणा व मुख्य अतिति पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने उन्हें सम्मान दिाय।
मां बाप से मिले उत्तम संस्कारों को अपने जीवन का उद्देश्य बनाकर , दिन, रात, सर्दी, गर्मी, आंधी, तूफान और बारिश की परवाह तथा अपनी सेहत की भी परवाह न करते हुए हिमाचल से पीजीआई के विभिन्न विभागों में उनकी बीमारी से संबंधित विभागों में कार्ड बनवाना, उनके टेस्ट करवाना, फिर डॉक्टर को दिखाना आदि काम होशियार सिंह पिछले 35 साल से मुफ्त कर रहे है। समाज सेवा के इन कार्यों को 1985 से लेकर आज तक जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए दिन-रात तत्पर रहते है। आज तक लगभग एक हजार के करीब संबंधित मरीजों के बड़े ऑपरेशन तथा लगभग 7000 छोटे ऑपरेशन करवाने में सहायता की । जबकि ओपीडी में तो हजारों की संख्या में मरीजों को दिखाना और उनकी हर संभव सहायता करने मैं पूर्ण सहयोग किया है। एक बेहोश मरीज को खुद कंधे पर उठाकर खुडडा लाहौरा कलौनी से पीजीआई पहुंचाया। कोरोना काल में भी मरीजों को ऑनलाइन दिखाने का कार्यक्रम जारी रखा । खुडडा लाहौरा कॉलोनी में छोटा सा घर होने के बावजूद भी की भयंकर बीमारियों, जिनमें एड्स, हेपेटाइटिस, कैंसर तथा टीवी आदि बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी अपने घर ठहराया। जो मरीज बिस्तर साथ नहीं लाया पाते, उनके लिए पीजीआई में बिस्तर भी पहुंचाना, तथा मरीज को छुट्टी होने पर उनके लिए एंबुलेंस अथवा गाड़ी आदि का प्रबंध करवाना। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए संबंधित डॉक्टरों से निवेदन स्वरूप उनकी सहायता करना। रेड क्रॉस सोसायटी तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से जरूरतमंद मरीजों को फ्री में दवाइयां तथा ऑपरेशन का समान दिलवाना । जिनको दवाइयों से संबंधी बिल बनाने की आवश्यकता हो, उनके बिल बनाना उन्हें काउंटर साइन करवा कर घर भेजने आदि की जिम्मेवारी भी उठाना यह सभी कार्य होशियार सिंह लगातार बिना की सहायता से कर रहे है। उनकी समाज सेवा को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
फोटो बद्दी पी
कैप्शन- हमीपुर के बिझड तहसील के होशियार सिंह मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री से सम्मान लेते हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here