बधाई
दरकोटी के अकुल शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात
शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।
अंकुल शर्मा पुत्र श्री संजीव शर्मा, निवासी गाँव दरकोटी, को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से प्लस टू की परीक्षा पास करने के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर दिल्ली में आईटी सेक्टर में जॉब कर रहा था। उसने अपनी मेहनत से सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती ली है अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आपकी यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। हमें गर्व है कि आप विश्व की सबसे अनुशासित और साहसिक संस्था – भारतीय सेना – का हिस्सा बने हैं। अकुल शर्मा के पिता संजीव कुमार माता अंजना शर्मा। नाना श्रवण कुमार तथा नानी शीला देवी, रामनाथ दादा दादी जमुना देवी तथा समस्त परिवार को अकुल शर्मा की शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जय हिंद जय भारत