विश्वस्तर की नौकरी चाहिए तो अंग्रेजी भाषा में निपुण बनें विद्यार्थी -संजय पराशर
-कैप्टन संजय ने डाडासीबा और नेहरियां में किया मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन
डाडासीबा-सतीश शर्मा विट्टू।
डाडासीबा और नैहरियां के सरकारी आइटीआइ केंद्रों पर नेशनल शिपिंग बोर्ड के पूर्व सदस्य कैप्टन संजय पराशर ने महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। मर्चेंट नेेवी में करयिर निर्माण को लेकर मार्गदर्शन किया। कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि विश्व स्तर की नौकरियां चाहिए तो अंग्रेजी में निपुण हो जाएं। 16-25 वर्ष की उम्र में कोई हाथ पकड़ कर बता दे कि नौकरी कैसे मिलेगी, तो यकीनन आप लोग अच्छा कर जाओगे। यही उम्र है आप मर्चेंट नेवी में अपना बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करें। अनुभव से बता रहा हूं हिमाचल के देवी देवताओं की बदौलत संजय पराशर को रोजगार मिला और करोड़ों कमाया। समाजसेवा के माध्यम से अपना योगदान दे रहा हूं, चुनाव जीत से कोई घर नहीं बनते, बल्कि आपकी मेहनत और आपकी नौकरी से आपके घर बनेगे। आने वाले महंगाई के दौर में घर के हर सदस्य को कमाना पड़ेगा। इसे आज ही धारण कर लें। मर्चेंट नेवी में बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंगशिप रहमान आप लोगों को पढ़ाई, नौकरी को मौका आ दे रही है। निशुल्क अंग्रेजी कोचिंग के लिए भी संस्थान को प्रयास करने का आग्रह किया गया है। महिलाएं मर्चेंट नेवी में आगे आएं यही एक लक्ष्य है। इसलिए आप सभी डट जाएं। ट्रेनिंगशिप रहमान प्रवेश प्रक्रिया के लिए परीक्षा करवा रहा है। परीक्षा ऑनलाइन होगी। लेकिन इससे पूर्व आपकी सहूलियत के लिए प्री ऑनलाइन परीक्षा भी कराई जाएगी। नौकरी आपके घर द्वार दस्तक दे रही है। पहली बार मुबंई की कंपनी हमारे यहां आकर हमारे बच्चों के लिए सोच रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास कर रही है। प्रशिक्षुओं से आग्रह है कि टेस्ट को हल्के में न लें, इसकी तैयारी में अभी से जुट जाएं। दूसरा मर्चेंट नेवी में फर्जी लोगों के ज्ञान से सावधान रहें। उनके सलाह न लें उन्हें मर्चेंट नेवी के बारे में रति भर का भी ज्ञान नहीं है। ऐसे लोग और नेता न किसी को नौकरी दे सकते हैं और न दूसरों को देने देंगे। उन लोगों की छाया और गुर्गों से बचकर रहना होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचली युवाओं को रोजगार देने के लिए कार्यालय खोल कर प्रयास किए गए हैं। निशुल्क लर्निंग एवं कंप्युटर सेंटर भी चलाए गए हैं। यह सब इसलिए है कि हम बातों में नहीं बल्कि करने में विश्वास है। अब वह दौर नहीं है कि यह बेटी है और वह बेटा। लड़कियां सब कुछ कर सकती हैं। मर्चेंट नेवी में आगे लेकर जाने का जिम्मा कैप्टन संजय पराशर निभाएगा। बस आज के पलों को प्राप्त करें। प्रशिक्षु आज ही ध्यान कर अंग्रेजी और समाचार पत्रों से जुड़ें और पढ़ेंं। यकीनन उज्जवल भविष्य निर्माण होगा ।