कुटलैहड़ जैसा माहौल मैंने देखा लाइव कवरेज के बाद प्रिंट कवरेज जरूर पढ़ें टॉप न्यूज़ की खबर
थाना कलां/बड़सर
सतीश शर्मा/टॉप न्यूज़ हिमाचल

कल चाची छोटी का चबरख था। मैं उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका। चाची मां की तरह प्यारी होती है। जब शाम को लाइव कवरेज कर घर वापस लौट रहा था तो पुराने दोस्त मिल गए माया का प्रचार करने निकले थे चुनाव में। चर्चा शुरू हो गई । ट्रक पहली बार भाजपा को टक्कर दे रहा है पहले ट्रक नहीं चलता था भितरघात इस बार भितरघात की जगह ट्रक ने ले ली है। ट्रक बड़सर में कितना भाजपा का नुकसान करेगा भाजपा नहीं कांग्रेश के लिए भी चुनौती है ट्रक। सुनसान सड़कों पर ट्रक दौड़ाने का प्रयास किया जा रहा है ट्रक अपनी गति बढ़ाएगा तो किसका नुकसान होगा वक्त पर निर्भर है फैसला 8 दिसंबर को ही आएगा। कल कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अविनाश राय खन्ना का कार्यक्रम था उनके कार्यक्रम हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में नरेंद्र गुड्डू भाजपा के प्रत्याशी के लिए तथा बड़सर में माया शर्मा के लिए हुए। माया शर्मा के कार्यक्रम में जो लोगों ने बताया 300 लोग शामिल हुए इतने कम लोगों का शामिल होना क्या दर्शाता है। जिस विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की संख्या हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा हो भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटती हो वहां 300 लोग ही पहुंचना हमारी समझ से परे है कहीं ट्रक का असर तो नहीं।
वीरेंद्र कंवर के थाना कलां क्षेत्र में अविनाश राय खन्ना का कार्यक्रम आयोजित किया गया टॉप न्यूज़ लाइव कवरेज के लिए सुबह से 4 बार विधायक तथा मंत्री रहे। इस बार 5 वां चुनाव लड़ रहे वीरेंद्र कंवर के चुनाव का माहौल देखने के लिए सुबह से उनके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुआ कई जगह वीरेंद्र के साथ जाने का मौका मिला। रैली में अविनाश राय खन्ना ने लोगों को भाजपा को वोट देने की अपील की। एक अन्य युवक जो चंडीगढ़ से चुनाव प्रचार के लिए आया था वह इस विधानसभा क्षेत्र में कई चुनाव लड़ कर हार चुका था उसने साफ कहा की मैं भाजपा के साथ जुड़ा हूं जो हर धर्म का आदर करने की बात कहती है लेकिन हिंदू धर्म जो हमारा धर्म है उसकी तरफ किसी ने आंख उठाने की जुर्रत की तो उसकी आंख निकालने का भी दम रखती है। उसने कहा मैं मोदी का समर्थक बना हूं। क्योंकि मोदी ने जो किया कोई नहीं कर सकता विपक्ष के लोग कहते हैं नोटबंदी ने बेड़ा गर्क कर दिया मैं कहता हूं नोटबंदी के पास अगर मेरे पास 1000000 थे तो नोटबंदी के बाद भी मेरे पास 10 लाख ही थे। नुकसान उनका हुआ जिनके पास दो नंबर का धन था। बदला नहीं जा सका तो कागज बन गए। उन्होंने कहा कि मैं हर दिन भाजपा मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट करता हूं लोग मुझे बिकाऊ कहते हैं उन्होंने कहा कि देश के लिए जो सोचता है उसके लिए बिकने में क्या हर्ज है। पहली बार किसी मंच से इतना जोशीला भाषण सुना लाइव कवरेज करती बार आंखों से अंशु भी टपक रहे थे। अगर ऐसा ही असर अन्य वोटरों पर भी हुआ होगा तो भाजपा के पक्ष में माहौल तो बनेगा। वीरेंद्र का भाषण कभी विरोधियों पर प्रहार नहीं करता वीरेंद्र कंवर को हम बचपन से जानते हैं सीधे सरल मेहनतकश जब साधारण केमिस्ट की दुकान थी तब भी आज भी सरल स्वभाव के किसी का विरोध नहीं। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कितने ही हमारे मित्र जो सरकारी सेवा में हैं उस विधानसभा में सेवाएं दे रहे हैं जिन्हें इस विधानसभा क्षेत्र से बाहर भी पटक दिया जाता उन्हें भी शरण मिलती है। कांग्रेस पार्टी ने जिस उम्मीदवार को मैदान में उतारा है उसे जिस प्रकार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र राणा को प्रेम कुमार धूमल ने राजनीति में पहचान दी थी मीडिया सलाहकार भाजपा में बनाया था उसी तर्ज पर दविंदर भुट्टो वीरेंद्र कंवर की राजनीति में लगा एक पौधा है जो वक्त के साथ कांग्रेस पार्टी का टिकट लेने में कामयाब हो गया है कांग्रेसी इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन दशकों से कांग्रेस को हराने का काम कर रहे हैं इस बार नहीं करेंगे इसकी क्या गारंटी है। दविंदर भुट्टो चुनावी प्रचार के प्रथम अभियान में बराबर की टक्कर दे रहे हैं। पोस्टर की जगह पोस्टर, झंडे की जगह झंडे, बैनर की जगह बैनर, अपील की जगह अपील। मुकाबला रोचक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here