देवेंद्र भुट्टो के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक राणा ने किया रक्तदान
– देवेंद्र भुट्टो ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों का जताया तहेदिल से आभार
ऊना बंगाणा (ऊना)। सतीश शर्मा।स्थानीय करण राज होटल में ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष व कुटलैहड़ वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक और कांग्रेसी नेता देवेंद्र भुट्टो के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कुटलैहड़ वेलफेयर सोसाइटी और हिमाचल हैल्पिंग हैंड्ज के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पहुंचने पर देवेंद्र भुट्टो ने मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक राणा के साथ- साथ अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं के साथ- साथ कई वरिष्ठ लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में पहुंचे लोगों ने देवेंद्र भुट्टो को जन्मदिवस पर बधाई दी और ईश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना की। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर में पहुंचे मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक राणा ने रक्तदान करने वाले 52 युवाओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान देवेंद्र भुट्टो ने मुख्यातिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों को स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया। इस दौरान अभिषेक राणा ने कहा कि मुश्किल वक़्त मे रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया और दूसरी गंभीर बीमारियों के लिए रक्त जरूरी होता है। ऐसी मुश्किल घड़ी में मरीजों की जान बचाने के लिए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर देवेंद्र भुट्टो ने डाॅक्टर स्वाति सहित उनकी टीम का भी आभार व्यक्त किया।
शिविर में जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, कुटलैहड़ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, हिमाचल हेल्पिंग हैंड्ज के अध्यक्ष नीरज ठाकुर, बीडीसी सदस्य अच्छरो बीबी, जसाणा के पूर्व प्रधान प्रवीण शर्मा, धुंधला पंचायत के पूर्व प्रधान संजीव कुमार, अरलू पंचायत के उप प्रधान भूषण कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, लेखराज भारती, कैप्टन प्रीतम राणा, रामलोक शर्मा, रविंद्र सिंह, जगदीश ठाकुर, रज्जाक, रविंद्र गर्ग, राजिंद्र सिंह, रणवीर सिंह समूर, सुखविंद्र सिंह, सतनाम सिंह, लाभ सिंह, पंकज, राकेश कुमार, संदीप कुमार, अंकित मान, धर्म चंद, विपन कुमार, ललित, अनिल, बीनू सोनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।