मतदान केन्द्रों की सूचियों के प्रारूप प्रकाशित:उपायुक्त पंकज राय
बिलासपुर/राजीव कश्यप
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण सम्बन्धी कार्यक्रम की अनुपालना में जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) बिलासपुर पंकज राॅय द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के उपबन्ध-25 में विनिर्दिष्ट प्रावधानानुसार इस जिला के चारों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 46 – झण्डूता (अ.जा.), 47-घुमारवी, 43-बिलासपुर तथा 49 श्री नैना देवी जी के वर्तमान मतदान केन्द्रों की सूचियां जन-साधारण की जानकारी के लिए दिनांक 21-08-2021 को प्रारूप में प्रकाशित कर दी गई हैं। जिसकी एक प्रति अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में एवं सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस.डी.एम.) समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार, नायव तहसीलदार) के कार्यालयों में जनसाधारण के निरिक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी। विद्यमान मतदान केन्द्रों में युक्तिकरण, मतदान केन्द्रों के भवनों में परिवर्तन अथवा नए मतदान केन्द्रों के सृजन के सम्बन्ध में यदि कोई दावा अथवा आक्षेप हो तो उसे दिनांक 27-08-2021 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है।