हिमाचल अध्यापक संघ का चुनाव संपन्न
राकेश संधू बने बिलासपुर जिला अध्यक्ष
वेद शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी को वरिष्ट उपाध्यक्ष का मिला दायित्व
बिलासपुर। सतीश शर्मा विट्टू।
आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में जिला चुनाव अधिकारी रिपन परमार प्रवक्ता, इतिहास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन जिला सहचुनाव अधिकारी राजेश गौतम एवं जिला चुनाव पर्यवेक्षक मीना कुमारी शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी की देखरेख में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला बिलासपुर का सत्र 2023-26 त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ । इस चुनाव में जिला के पांचो खंडो से साठ से अधिक जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम जिला बिलासपुर के हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान राकेश कुमार संधू ने पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा सदन में प्रस्तुत किया इसके अनुमोदन के पश्चात जिला चुनाव अधिकारी रिपन प्रमार ने चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की ।
उपस्थित जिला प्रतिनिधियों तथा जिला के सभी खंडो के प्रधान व महासचिवों ने ध्वनि मत से जिला प्रधान के लिए राकेश कुमार संधू का नाम प्रस्तुत किया तथा सर्वसम्मति से सत्र 2023 से 26 तक राकेश कुमार संधू को हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला बिलासपुर का प्रधान चुना गया । राकेश कुमार संधू को हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला बिलासपुर प्रधान के रूप में तीसरी बार यह जिम्मेवारी दी गई । जिला महासचिव के पद के लिए भी एक ही नाम प्रस्तुत हुआ जिसमें यह जिम्मेवारी सुभाष चंद चौधरी प्रवक्ता अंग्रेजी को सौपी गई । जिला वित्त सचिव आदर्श गौतम विज्ञान स्नातक को सर्व समिति से चयनित किया गया । सदन ने धवनि मत से प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में श्री नरवीर सिंह चंदेल के नाम का अनुमोदन किया जो जिला बिलासपुर का हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ में प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे । *इसके पश्चात जिला वरिष्ठ उप प्रधान के पद पर वेद प्रकाश शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी को सर्व समिति से चयनित किया गया।* वेद प्रकाश शर्मा डिग्री कॉलेज हमीरपुर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज मंडी के स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने खेलों में भी नाम कमाया है। सरकारी शिक्षा में चयनित होने से पूर्व डंगार में स्थित संस्थान में भी शिक्षक का कार्य किया है।
जिला संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निक्कु राम बंसल को दी गइ । इस चुनाव मे खंड घुमारवी- एक के प्रधान कुलभूषण राव ,खंड घुमारवी- दो से रामपाल बंसल, झंडुता से प्यारेलाल , खंड सदर से प्यार चंद शर्मा तथा खंड स्वारघाट से डॉक्टर विवेक कुमार खंड प्रधान के रूप में अपने महासचिवो तथा वित्त सचिवों के साथ तथा जिला प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित रहे । इस मौके पर एनपीएस संगठन के जिला प्रधान राजेंद्र वर्धन वरिष्ठ प्रवक्ता शिवराम, बाबूराम धीमान, विजय कुमार शर्मा , विजय वर्धन, श्यामलाल, राजकुमार, नरेश कुमार, डॉ राजेश कुमार, सोहन सिंह, सुरेश कुमार शर्मा तथा मातृशक्ति के रूप में संतोष कुमारी, संगीता कुमारी, सरस्वती देवी,माया देवी, उषा रानी सहित अनेक जिला प्रतिनिधि तथा प्रदेश पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here