बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में समाधिलींन महंत शिव गिरी महाराज की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम आयोजित श्री श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी
दीपक जलंधरी ने किया बाबा का गुणगान।
दियोटसिद्ध/ सतीश शर्मा। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में समाधि लीन महंत शिवगिरी महाराज की बरसी मेला पर आयोजित कार्यक्रम में गायक दीपक जलंधरी ने शमां बांधी। हजारों की संख्या में बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध पंहुचे। बाबा का गुणगान कर लोगों को नाचने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी कलाकार बंदना धीमान ने गायकी कर लोगों को बाबा के कई भजन गाकर भक्तों को वशीभूत कर दिया।
ऐसी मुलाकात करा जोगी, सहित के आई बाबा बालक नाथ के मधुर भजन गाकर लोगों को वशीभूत किया। इस अवसर पर बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के आयोजन में गुरु गद्दी महंत का भरपूर प्यार लोगों को मिला।
अवसर पर टॉप न्यूज़ हिमाचल, विभिन्न मीडिया चैनल, पत्रकारों ने शिरकत की। मीडिया से जिला संवाददाता रविंदर चंदेल, महिंद्र , रजनीश हिमाचली, एसके काला, राजीव कुमार, पंजाब केसरी के वेद शर्मा, दिनेश कुमार, श्री कृष्ण हॉस्पिटल शाहतलाई के प्रबंधक, पूर्व विधायक पंडित राम रतन शर्मा, ललित मोहन सहित हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाया गया। टॉप न्यूज़ हिमाचल की कवरेज पूरे कार्यक्रम में शानदार रही। टॉप न्यूज़ हिमाचल लाइव फेसबुक , टॉप न्यूज़ हिमाचल यूट्यूब चैनल, टॉप न्यूज़ हिमाचल वेबसाइट कार्यक्रम प्रसारित किए गए इन कार्यक्रमों को लाखों की संख्या में दर्शकों ने पसंद किया।