बाबा बालक नाथ के जयकारों से गूंजी धौलागिरी पहाड़ियां
महंत के आवास पर बरसी मेले का
महंत श्री श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी ने करवाया आयोजन
दियोटसिद्ध/ सतीश शर्मा। भारत के प्रमुख सिद्ध पीठ श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के महंत समाधिलीन शिव गिरि महाराज की 19वीं बरसी मेला पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर हिमाचल की प्रसिद्ध कलाकार वंदना धीमान के अलावा कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। चिमटे दी झंकार, रत्नो जी गला दा मारिया पूर्ण हरि जोगी हो गया, बाबा तेरे कुंडलूएं कुंडलूएं बाल, सिद्ध जोगी पुणे पौणाहारी बाबा के कई लोकप्रिय भजन गाकर बंदना दीवान ने समा बांध दी। कार्यक्रम में पंजाब के कई कलाकार शामिल हुए। देश विदेश से बाबा के कई भक्तों ने इस अवसर पर शिरकत की तथा माथा टेका। बाबा बालक नाथ के महंत गति श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी श्री श्री श्री 1008 रजिंद्र गिरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी की गई थी। मीडिया ग्रुप द्वारा लाइव कार्यक्रमों का कवरेज किया गया। ट्रैफिक को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ने शानदार सेवाएं उपलब्ध करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here