बंगाणा मुख्यालय पर सब जज कोर्ट को जल्द खोले सरकार,ताकि जनता को मिलेगा सुबिधा,

भवन निर्माण तक उक्त भवन का किराया बेल्फेयर सोसाइटी करेगी बहन, भुटटो

बंगाणा, हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सचिब एबम पूर्ब बीडीसी अध्यक्ष बंगाणा देबेन्द्र भुटटो ने मीडिया से कहा कि पिछले ग्यारह बर्षो से उपमण्डल बंगाणा को सव जज कोर्ट का तोहफा मिला था। लेकिन आज तक उपमण्डल बंगाणा में सब जज कोर्ट की शुरुआत नहीं हो सकी है। भुटटो ने कहा कि  तीन बार माननीय हाई कोर्ट से उपमण्डल बंगाणा में सब जज कोर्ट खोलने के कड़े आदेश हो चुके है। लेकिन फिर भी उपमंडल बंगाणा को सब जज कोर्ट उपलब्ध नहीं हो पाया है। भुटटो ने कहा कि उपमण्डल बंगाणा के कोहडरा सोल्हसिंगीधार या फिर तुतडू आदि गांबो की जिस प्रबुद्ध जनता को अगर ऊना कोर्ट जाना पड़े। तो सुबह सात बजे घर से चलना पड़ता है। तब जाकर दस बजे ऊना पहुंचते है। और गलती से अगर देर हो जाये तो दो से अढाई हजार की टैक्सी करके ऊना जाना पड़ता है। भुटटो ने कहा कि आखिर चार बर्षो में उपमण्डल बंगाणा में खुलने बाले सब जज कोर्ट के लिए कोई भवन क्योंकि नियुक्त नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अगर उपरोजगार कार्यलय अग्नि शमन केंद्र सीडीपीओ ऑफिस सेंट्रल स्कूल आदि दर्जन से ज्यादा कार्यलय किराए के भवन पर चल सकते है। तो सव जज कोर्ट के लिए कोई प्रयाप्त भवन किराए पर क्यों नहीं उपलब्ध हो पाया है। यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है। भुट्टों ने कहा कि बंगाणा में दर्जनों ऐसे भवन है। जहां पर सब जज कोर्ट चल सकता है। लेकिन सब जज कोर्ट खुलवाने के लिए गम्भीर न होना जनता के लिए कुठाराघात है। और कुटलैहड़ की जनता के साथ हम ऐसा अन्याय नहीं होने देंगे। भुटटो ने कहा कि कुटलैहड़ की जनता के हितों की लड़ाई ओर आंदोलन करने में भी हम कोई गुरेज नहीं करेगे। भुटटो ने कहा कि उपमण्डल बंगाणा मुख्यालय पर सब जज कोर्ट को खुलने से कोहडरा से लेकर तुतडू तक ओर प्ररोइया से लेकर भिंडला सोहारी तक करीब 60 पंचायत की जनता को इस सब जज कोर्ट का सीधा लाभ होगा। बही समय की भी बचत होगी। भुटटो ने कहा कि बंगाणा उपमण्डल में सब जज कोर्ट की जनता की बहुत पुरानी मांग थी। और बंगाणा उपमण्डल को सब जज कोर्ट का तोहफा मिल भी गया। लेकिन आज तक चार बर्षो के कार्यकाल में केवल सब जज कोर्ट खोलने पर या तो घोषणाएं हुई। या फिर राजनीतिकर्ण करके कभी डुमखर तो बंगाणा बंगाणा में भूमि चयन प्रतिक्रिया ही होती रही है। लेकिन अभी तक चार बर्ष के कार्यकाल में सब जज कोर्ट को खोलने की कोई दिल्चसबी नहीं दिखाई गई है। भुटटो ने सरकार एबम प्रशासन से आग्रह किया है। कि जब तक सब जज कोर्ट के लिए भूमि चयन या भवन निर्माण नहीं हो पाता है। तब तक किसी भी प्राइवेट भवन में सब जज कोर्ट को खोलकर जनता को बेहतर सुबिधा प्रदान करे। उक्त भवन का किराया हम बहन करेंगे। भुटटो ने कहा कि सब जज कोर्ट का बंगाणा में खुलना जनता के लिए ही नहीं बल्कि बंगाणा बाज़ार में ब्याबसाय की दृष्टि से विकसित होगा। और छोटे छोटे दुकानदारों को भी इसका सीधा लाभ होगा। इसलिए बेहतर है। कि सरकार और प्रशासन जनता की सुबिधा के लिए जल्दी बंगाणा मुख्यालय पर सब जज कोर्ट खोल दे। नही तो हमें अपने हक के लिए ओर सरकार और प्रशासन को जगाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। और फिर हम जन आंदोलन से भी कोई गुरेज़ नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here